शासकीय विद्यालय में शिक्षिका द्वारा बच्चों से कराया गया निजी कार्य, नियमों की अनदेखी।

बालाघाट / खैरलांजी
खैरलांजी क्षन्त्रान्तर्गत एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला पांजरा टोला में पदस्थ एक शिक्षिका द्वारा अध्ययनरत बच्चों से निजी कार्य कराए जाने का मामला सामने आया है, जो शिक्षा विभाग के नियमों एवं बाल अधिकारों के विपरीत बताया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30 दिसंबर 2025 को विद्यालय की शिक्षिका उषा धुवारे के निर्देश पर स्कूली बच्चों से एक ड्रम पांजरा से गजपूर ले जाया जा रहा था। 
बच्चों ने स्वयं बताया कि उक्त ड्रम उन्हें शिक्षिका के कहने पर उनकी निजी दुकान में ले जाने के लिए कहा गया था।विद्यालय में बच्चों का उद्देश्य शिक्षा ग्रहण करना होता है, न कि इस प्रकार के निजी कार्य करना। इस घटना से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने के साथ-साथ उनके अधिकारों का भी हनन हुआ है।
जब इस संबंध में शिक्षिका उषा धुवारे से जानकारी ली गई, तो उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि बच्चों से उक्त कार्य करवाया गया। यह कृत्य शिक्षा विभाग के नियमों के विरुद्ध माना जा रहा है।
स्थानीय लोगों एवं अभिभावकों में इस घटना को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के भविष्य और मानसिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। उन्होंने संबंधित विभाग से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी शिक्षिका पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
   

हर बड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फॉलो करें

FOLLOW

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ