Top News

बम्होरी पुलिस ने निकाला पैदल फ्लैग मार्च, जनता में सुरक्षा का अहसास, असामाजिक तत्वों को चेतावनी


बम्होरी। कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और आम नागरिकों में सुरक्षा का भाव जगाने के उद्देश्य से बम्होरी थाना पुलिस लगातार सक्रिय है। थाना प्रभारी प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल प्रतिदिन क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च निकाल रहा है। मंगलवार को भी थाना प्रभारी प्रीतम सिंह स्वयं पुलिस टीम के साथ मुख्य बाजार, व्यस्त चौराहों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों एवं आम नागरिकों से सीधा संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने मार्च के साथ-साथ संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की सघन चेकिंग भी की। कई संदिग्ध वाहनों को रोका गया, कागजात जांचे गए और आवश्यक समझाइश देकर छोड़ा गया। यह अभियान असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश दे रहा है कि कोई भी कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। नागरिकों ने पुलिस की इस पहल की जमकर सराहना की है। दुकानदारों का कहना है कि पुलिस का सड़क पर दिखना अपने आप में बड़ा सुकून देता है।
थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने कहा, “हमारा मकसद किसी को डराना नहीं, बल्कि हर नागरिक को यह विश्वास दिलाना है कि पुलिस उनके साथ है।”बम्होरी पुलिस की यह मुहिम जारी रहेगी। क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस दिन-रात मुस्तैद है। 


 

 

Post a Comment

और नया पुराने