बैहर
जल संरक्षण को लेकर जिले में सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन एवं जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में विकासखंड बैहर के ग्राम बिठली स्थित हर्रा नाला में बोरी बंधान किया गया। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं नवांकुर संस्था आर्याय जन कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में संचालित इस अभियान का उद्देश्य जल संचय को बढ़ावा देना, भू-जल स्तर में वृद्धि करना और ग्रामीणों व मवेशियों के लिए वर्ष भर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
नदियों व नालों में बहते पानी को रोककर जल स्तर बढ़ाने की दिशा में यह प्रयास ग्रामीणों में जागरूकता पैदा करने एवं सामुदायिक भागीदारी को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
जल चौपाल में ग्रामीणों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
कार्यक्रम के दौरान परामर्शदाता शिवनाथ यादव की उपस्थिति में ग्राम बिठली में जल चौपाल आयोजित की गई, जहां ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व से अवगत कराया गया।
वक्ताओं ने कहा कि—👇
पानी बचाने का संदेश गांव-गांव तक पहुंचाना आवश्यक है।
अंतिम छोर तक बसे वंचित समुदायों तक शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, स्वच्छता और नशा मुक्ति जैसे विषयों पर जागरूकता पहुंचाई जानी चाहिए।
भौतिकता की अनावश्यक दौड़ से दूर रहकर हमें आर्थिक एवं सामाजिक रूप से स्वावलंबी बनने की दिशा में काम करना चाहिए।
👉 कार्यक्रम में शामिल ग्रामीण और पदाधिकारी
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में—
नवांकुर संस्था अध्यक्ष राजीव परते,
सरपंच बिठली मालती उइके,
समाजसेवी उकवा संदीप गजभिये,
वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष अरविंद हरिन्द्रवार,
उषा हरिन्द्रवार, कविता हरिन्द्रवार,
मेंटोर शिवनाथ यादव, सुरेश यादव, आकांक्षा टेकाम
के साथ मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे ।
👉 अभयवाणी न्यूज
समाचार विज्ञापन हेतु सम्पर्क करे ।