Top News

सांसद भारती पारधी ने लोकसभा में उठाई जम्बो सीताफल को GI टैग दिलाने की मांग

 किसानों की समृद्धि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा नया संबल

बालाघाट–सिवनी लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती भारती पारधी ने संसद के शीतकालीन सत्र के शून्यकाल में सिवनी के विश्व-प्रसिद्ध जम्बो सीताफल को भौगोलिक संकेत (GI) टैग दिलाने की महत्वपूर्ण और लंबे समय से लंबित मांग जोरदार तरीके से उठाई।

सांसद पारधी ने कहा कि सिवनी क्षेत्र का जम्बो सीताफल अपनी
✔️ अनोखी गुणवत्ता
✔️ असाधारण स्वाद
✔️ बड़े आकार
✔️ विशिष्ट उत्पादन तकनीक
की वजह से न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अलग पहचान रखता है।

उन्होंने बताया कि GI टैग मिलने से—

उत्पाद की राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान मजबूत होगी

किसानों को उचित मूल्य मिलेगा

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी

निर्यात और मार्केटिंग के नए रास्ते खुलेंगे

क्षेत्र के युवाओं और उद्यमियों को नए रोजगार अवसर मिलेंगे


सांसद पारधी ने केंद्र सरकार से जम्बो सीताफल के GI टैग की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने और किसानों को इसका सीधा लाभ देने की मांग की।

उनकी इस पहल का क्षेत्र के किसानों, बागवानों और उद्यमियों ने स्वागत करते हुए कहा कि इससे सिवनी के विशेष कृषि उत्पादों की पहचान नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।


-

Post a Comment

और नया पुराने