विश्व एड्स दिवस पखवाड़े का समापन: रंगोली, निबंध और नाटक प्रतियोगिता में छात्रों की चमकी प्रतिभा
छपारा। विश्व एड्स दिवस पखवाड़े के अंतर्गत महाकौशल साइंस कॉलेज में समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बीएमओ डॉ. टी.एस. इनवाती, सीएचसी छपारा से ऋषिकेश गढ़वाल, पीएल मुड़िया, प्रिंसिपल जाकिर खान, बघेल मैडम, मानताशा मैडम और साक्षी मैडम उपस्थित रहे।
अतिथियों ने कहा कि एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने में युवा वर्ग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों को सुरक्षित जीवनशैली अपनाने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया।
रंगोली, निबंध और नाटक प्रतियोगिताएँ आकर्षण का केंद्र
समापन दिवस पर कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं—
- रंगोली प्रतियोगिता
- निबंध लेखन
- नाटक प्रस्तुति
छात्रों ने एचआईवी/एड्स से संबंधित जागरूकता, भेदभाव मिटाने और उपचार की आवश्यकता पर आधारित प्रभावशाली संदेश दिए।
नाटक प्रस्तुतियों में समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने पर विशेष जोर रहा, वहीं रंगोली और निबंध में स्वास्थ्य संवेदनशीलता केंद्र में रही।
उत्कृष्ट प्रतिभाओं का सम्मान
कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मंच पर शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदानकर सम्मानित किया गया।
आईसीटीसी टीम का उल्लेखनीय योगदान
सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफल आयोजन में आईसीटीसी टीम का विशेष योगदान रहा, जिसमें—
लैब टेक्नीशियन मंजू यादव,
काउंसलर अरुण कुमार श्रीवास,
शरद सुलकिया,
चांदनी ठाकुर तथा
अपूर्वा गोस्वामी
का सहयोग सराहनीय रहा।
एक टिप्पणी भेजें