23 दिसम्‍बर को सांसद खेल महोत्‍सव 2025 का भव्य समापन, मंत्री श्री विश्वास सारंग होंगे मुख्य अतिथि

बालाघाट।
बालाघाट–सिवनी लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती भारती पारधी की पहल पर आयोजित सांसद खेल महोत्‍सव 2025 का भव्य समापन 23 दिसम्‍बर को किया जाएगा। 
यह खेल महोत्सव 16 दिसम्‍बर से 23 दिसम्‍बर तक संसदीय क्षेत्र में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
समापन समारोह मध्यप्रदेश शासन के खेल, युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा। समापन कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे से प्रारंभ होगा।
समारोह में लोकसभा सांसद श्रीमती भारती पारधी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी, जबकि भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे तथा सिवनी जिला भाजपा अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना, छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं खेल भावना को बढ़ावा देना है। आयोजन के दौरान विभिन्न खेल विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
समापन अवसर पर विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा तथा खेलों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
इस अवसर पर सभी पत्रकार साथियों को सादर आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति ने सभी पत्रकारों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
        अभयवाणी न्यूज बालाघाट
और नया पुराने