Top News

बहन-बेटियों का अपमान बर्दाश्त नहीं : मुकेश बसेड़िया



परशुराम सेना मप्र ने सर्व समाज के साथ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

बहन-बेटियों का अपमान बर्दाश्त नहीं : मुकेश बसेड़िया


गाडरवारा। श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश के जिला अध्यक्ष पं. मुकेश बसेड़िया ने सर्व समाज, सनातनी बंधुओं और अपने साथी पदाधिकारियों के साथ एक सामूहिक ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपा।

ज्ञापन में बहन-बेटियों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले संतोष वर्मा के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई।


पं. बसेड़िया ने कहा कि भारतीय संस्कृति में बहन-बेटियों को माँ दुर्गा का स्वरूप माना गया है। उनके प्रति अभद्र टिप्पणी सामाजिक भावनाओं को आहत करती है और सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करती है। इसलिए मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि स्वतः संज्ञान लेकर संबंधित व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास न करे।


इसके साथ ही परशुराम सेना द्वारा गौ-भक्तों एवं सर्व समाज की ओर से विगत सप्ताह हुई गौमाता की सामूहिक मौतों की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने एवं गौ-संरक्षण से जुड़ी विभिन्न मांगें भी रखी गईं।


ज्ञापन के दौरान सर्व समाज के साथ परशुराम सेना के पदाधिकारी एवं क्षेत्र के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से—

पं. मुकेश बसेड़िया (जिला अध्यक्ष), पं. भागीरथ तिवारी (जिला उपाध्यक्ष), पं. अरुण तिवारी, पं. महेंद्र भार्गव, पं. मनोज शर्मा, पं. हेमंत स्वामी, पं. अनुज शर्मा, पं. राजेश पचौरी, पं. अनंत कृष्ण द्विवेदी, पं. मनोज कुमार द्विवेदी, पं. जगदीश आचार्य, पं. प्रेम तिवारी, पं. शांतल दुबे, पं. सतीश लमानिया, पं. राजा शर्मा, पं. अनूप खुडासिया, पं. मनीष शर्मा, पं. कमलेश द्विवेदी, पं. कैलाश तिवारी, लकी सोनी आदि सम्मिलित रहे।

मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व रानी देवी हरदेनिया सहित अनेक महिलाओं ने किया।


और नया पुराने