Top News

झालीवाड़ा एवं रामपायली मे हर घर नल से पहुंचा शुद्ध पेयजल । जल जीवन मिशन से साकार हुआ सपना ।

झालीवाड़ा एवं रामपायली में हर घर नल से पहुंचने लगा स्वच्छ जल ।

जल जीवन मिशन से ग्रामीणों के घर-घर पहुंचा शुद्ध पेयजल, खत्म हुई पानी की समस्या ।

ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं विभाग का जताया आभार ।

वारासिवनी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम झालीवाड़ा एवं रामपायली में अब हर घर में नल के माध्यम से स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो गई है।

जल जीवन मिशन योजना के तहत इन दोनों ग्रामों में नल जल प्रदाय व्यवस्था प्रारंभ हो चुकी है, जिससे वर्षों से चली आ रही पानी की समस्या का स्थायी समाधान हुआ है।

ग्राम झालीवाड़ा के 948 घरों एवं ग्राम रामपायली के 1105 घरों में अब नियमित रूप से नल कनेक्शन के माध्यम से जल पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस योजना के लागू होने से उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है। अब उन्हें पानी के लिए कुएं, हैंडपंप या तालाबों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री बी.एल. उइके ने जानकारी दी कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत इन ग्रामों में पाइपलाइन बिछाने, जलागार टंकी निर्माण एवं शुद्धिकरण संयंत्र की स्थापना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब ग्रामों के प्रत्येक घर, स्कूल और आंगनबाड़ियों तक सुरक्षित नल जल पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है ताकि जल जनित बीमारियों से लोगों को राहत मिले और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके।

ग्राम पंचायत झालीवाड़ा और रामपायली के सरपंचों एवं ग्रामीणों ने बताया कि पहले गर्मियों के मौसम में पानी की बहुत अधिक किल्लत रहती थी। कई बार हैंडपंप सूख जाते थे और तालाबों का पानी भी दूषित हो जाता था। अब नल के माध्यम से घर-घर स्वच्छ जल पहुंचने से यह समस्या पूरी तरह समाप्त हो गई है।

ग्रामीण कृष्णा मरकाम, संतोष ठाकरे, मीना बोटे सहित कई लोगों ने बताया कि जल जीवन मिशन के कारण अब बच्चों को सुबह पानी लाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता। महिलाओं को भी घरेलू कार्यों में सुविधा हो रही है और समय की बचत से वे अन्य कार्यों में योगदान दे पा रही हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि यह योजना वास्तव में गांवों के विकास और स्वास्थ्य सुधार में मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बालाघाट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना ने “हर घर नल से जल” का सपना साकार कर दिया है।

अब दोनों ग्रामों के लोग गर्व के साथ कह रहे हैं कि —
“अब हमारे गांव में नल से निकलता है शुद्ध जल,
पानी की चिंता से मिली आज सचमुच की हलचल।”

जिला क्राइम रिपोर्टर - प्रताप गेडाम
और नया पुराने