---
कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में दिखाई प्रतिबद्धता
बालाघाट। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर्स) को 19 नवंबर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक मतदाताओं के नाम, पता, आयु एवं अन्य विवरणों का सत्यापन एवं डिजिटलाईजेशन का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में बालाघाट जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा घर-घर पहुंचकर मतदाता सूची का सत्यापन किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री मीना ने बताया कि यह अत्यंत आवश्यक एवं जिम्मेदारीपूर्ण कार्य है, जिससे प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदान का अधिकार सुनिश्चित किया जा सके। अभियान में कर्तव्यनिष्ठा और तत्परता से कार्य करने वाले बीएलओ जिले में रोल मॉडल के रूप में उभरे हैं।
👉 उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ
इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा निम्न बीएलओ को उनके डिजिटलाईजेशन कार्य में श्रेष्ठ उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया–
विधानसभा बालाघाट-111
मतदान केन्द्र 53 सोनेवानी – श्री चतुर्भुज राणा (100%)
विधानसभा बैहर-108
मतदान केन्द्र 93 जल्दीदाण्ड – श्री रविन्द्र सोनवाने (98.71%)
मतदान केन्द्र 164 दुगलई – श्री कृष्ण कुमार रहांगडाले (96.30%)
मतदान केन्द्र 82 भारी – श्री रजनीश गजभिए (91.25%)
मतदान केन्द्र 95 सुमेरीखेडा – श्री अजय सिसोदिया (91.26%)
मतदान केन्द्र 86 पोगांरटोला – श्री देवलाल जामने (90.48%)
विधानसभा परसवाड़ा-110
मतदान केन्द्र 19 कोसमी – श्रीमति प्रमिला पटले (91.86%)
विधानसभा लांजी-109
मतदान केन्द्र 292 टाटीकला – श्री ओमप्रकाश ढाण्डेकर (90.48%)
कलेक्टर ने सभी सम्मानित बीएलओ की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और लगन से मतदाता सूची की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। उन्होंने जिले के शेष बीएलओ से अपील की कि वे भी इसी निष्ठा के साथ कार्य करते हुए शतप्रतिशत डिजिटलाईजेशन सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।