बालाघाट / वारासिवनी
देशभर से 60 भिक्षुओं का आगमन, भव्य धम्म देशना, सांस्कृतिक कार्यक्रम और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मुख्य आकर्षण ।
********************************
वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम बनिया टोला मे स्थित धम्म शिखर परिसर में 5 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विश्व शांति बौद्ध महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन धम्म शिखर सद्धर्म प्रचार समिति, बनियाटोला वारासिवनी के तत्वावधान में किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में शांति, समानता, करुणा और मानवता के बौद्ध सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार करना है।
👉 महोत्सव की विशेषताएं
महोत्सव में देशभर से लगभग 60 भिक्षु और भिक्षुणियाँ शामिल रहे जिन्होने शिक्षाओं के माध्यम से लोगों को शांति, संयम और बौद्ध जीवन मूल्यों की ओर प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशाखा भिक्षुणी, पुण्य भंते जी और शील भिक्षु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकाल बुद्ध वंदना, पंचशील, त्रिशरण और सूत्र पाठ के साथ किया गया । इसके पश्चात भव्य धम्म देशना (धार्मिक प्रवचन) का आयोजन किया गया जिसमें बुद्ध के जीवन, करुणा और मैत्री के संदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया ।
👉 . निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
महोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं और ग्रामीण अंचलों के नागरिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में विभिन्न रोगों की जांच और उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई ।
*********************************
डॉ. अर्जुन गणवीर (एम्स मुंबई) – नेत्र एवं शिशु रोग विशेषज्ञ ।
डॉ. वेदप्रकाश लिल्हारे (एम्स रायपुर) – हड्डी रोग विशेषज्ञ ।
-------------------
डॉ. पल्लव गणवीर (गायनेकोलॉजिस्ट)
--------------------
डॉ. तरुण विजयवर्गीय (फिजियोथेरेपिस्ट)
--------------------
डॉ. एस. एस. गजभिए (डेंटल सर्जन)
-----------------------
डॉ. नीलिमा लिल्हारे (नेत्र विशेषज्ञ)
---------------------
डॉ. राजेश लाजे (बाल रोग विशेषज्ञ)
----------------------
आदि चिकित्को द्वारा निःशुल्क सेवा प्रदान की गई ।
👉 सांस्कृतिक कार्यक्रम और भक्ति प्रस्तुति
महोत्सव में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गये ।
राष्ट्रीय बौद्ध गायक शशिभूषण और प्रकाश करमोरे बौद्ध भक्ति गीतों की प्रस्तुतियाँ दी । इन प्रस्तुतियों में धम्म संदेशों को संगीत के माध्यम से समाज तक पहुँचाने का प्रयास किया गया ।
कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक जारी रहा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति नजर आयी ।
👉 समिति की भूमिका
आयोजन की तैयारियों में धम्म शिखर सद्धर्म प्रचार समिति के सभी पदाधिकारी सक्रिय रूप से जुटे रहे ।
समिति की अध्यक्षा वंदना बजाज वारसाये, उपाध्यक्ष संजय बावने, सचिव राजेश वारसाये, सह सचिव श्रीराम गजभिए, कोषाध्यक्ष अर्जुन भैरम, संगठन सचिव अर्जुन गजभिए, और सलाहकार मंडल के अन्य सदस्यो ने व्यवस्थाओं को सुचारू ढंग से किया ।
समिति ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में बुद्ध, धम्म और संघ की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार करना है, जिससे समाज में शांति, एकता और मानवीय मूल्य सुदृढ़ हों।
👉 आयोजन में अपेक्षित सहभागिता
महोत्सव में जिलेभर से हजारों श्रद्धालुओं, बौद्ध अनुयायियों और ग्रामीण नागरिकों की उपस्थिति सराहनीय रही ।
समस्त नागरिको से अपील
समिति ने सभी नागरिकों ने अपील की कि इस ऐतिहासिक बौद्ध महोत्सव को सफल बनाएं और विश्व शांति के संदेश को आगे बढ़ाएं।
