Top News

खैरलांजी मे संविधान उत्सव सम्पन्न सवाल - जवाब मे बच्चो ने बटोरी वाहवाही ।


बालाघाट / खैरलांजी
खैरलांजी में संविधान दिवस पर ज्ञान-वर्धक कार्यक्रम, बच्चों ने प्रश्नोत्तरी में दिखाई विशेष रुचि ।
स्थानीय स्तर पर संविधान फाउंडेशन बालाघाट–खैरलांजी द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से बच्चों एवं युवाओं की उपस्थिति देखने को मिली, जिन्होंने सक्रिय भागीदारी के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। आयोजकों ने मंच से उपस्थित सभी लोगों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं और आमंत्रित अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।
कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण के रूप में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों से संविधान, नागरिक अधिकारों, कर्तव्यों एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के योगदान से संबंधित प्रश्न पूछे गए। बच्चों ने उत्साहपूर्वक जवाब दिए और अपनी ज्ञान-स्तर से सभी को प्रभावित किया। सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह और आत्मविश्वास देखा गया।

संविधान फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान विकसित करना है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान न केवल हमारे मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है, बल्कि नागरिकों को कर्तव्यों और आदर्शों का मार्ग भी दिखाता है। इसलिए युवा पीढ़ी का संविधान को समझना अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संविधान की प्रस्तावना, समानता, स्वतंत्रता और न्याय जैसे मूल्यों से अवगत कराया गया। आयोजकों ने बच्चों को यह संदेश भी दिया कि वे अपने दैनिक जीवन में इन मूल्यों को अपनाकर एक बेहतर नागरिक की भूमिका निभाएँ।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ, जिसमें सभी ने भारतीय संविधान की भावना को समाज में फैलाने एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को जीवन में उतारने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इसी के साथ संविधान दिवस का यह आयोजन ज्ञान, उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
        क्राइम रिपोर्टर प्रताप गेडाम
और नया पुराने