Top News

किसानों की समस्याओं को लेकर करणी सेना परिवार करेगा ज्ञापन

किसानों की समस्याओं को लेकर करणी सेना परिवार करेगा ज्ञापन





सिवनी, 05 नवंबर 2025।

जिले के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर करणी सेना परिवार सिवनी ने 6 नवंबर को एसडीएम को ज्ञापन सौंपने की घोषणा की है।


करणी सेना परिवार के जिला अध्यक्ष डॉ. जासवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि किसानों को मक्का का समर्थन मूल्य ₹2400 प्रति क्विंटल के हिसाब से शासन द्वारा खरीदी की जानी चाहिए। साथ ही पराली जलाने पर जारी दंडात्मक निर्देशों को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए।


उन्होंने कहा कि रासायनिक उर्वरक प्रत्येक किसान तक सरकारी स्तर पर पहुंचना चाहिए। खाद की कालाबाजारी और मनमानी दरों पर बिक्री रोकने के लिए दोषी व्यापारियों के विरुद्ध दुकान पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही होनी चाहिए।


इसके अलावा किसानों को कम वोल्टेज की समस्या से राहत देते हुए प्रतिदिन कम से कम 16 घंटे नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग भी रखी गई है।


इन सभी मांगों को लेकर करणी सेना परिवार के कार्यकर्ता एवं किसान वर्ग आगामी 6 नवंबर को दोपहर 12 बजे कचहरी चौराहे से एकत्र होकर एसडीएम महोदया को ज्ञापन सौंपेंगे।


जिला अध्यक्ष ने सभी पत्रकार बंधुओं से कार्यक्रम के मीडिया कवरेज हेतु सहयोग का अनुरोध किया है।



Post a Comment

और नया पुराने