Top News

पंवार समाज ब्लाक संगठन खैरलांजी का हुआ गठन शैलेश पारधी बने ब्लाक अध्यक्ष ।

 ब्लॉक संगठन खैरलांजी का हुआ गठन
शैलेश पारधी बने ब्लॉक अध्यक्ष, 15 दिनों में कार्यकारिणी विस्तार का प्रस्ताव
 बालाघाट / खैरलांजी
 ब्लाक खैरलांजी मे पंवार समाज के संगठन विस्तार व स्वजातीय एकता को मजबूत बनाने उद्देश्य से खैरलांजी में समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिला पंवार क्षत्रिय संगठन के जिलाध्यक्ष श्री विशाल बिसेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक में ब्लॉक संगठन का औपचारिक गठन किया गया।

     👉         पूजन-अर्चना एवं प्रस्तावना से हुई                                                शुरुआत

बैठक की शुरुआत मां गढ़कालिका, प्रभु श्रीरामचंद्र एवं वीर योद्धा राजा भोज की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना कर की गई।

ब्लॉक संगठन गठन का प्रस्ताव जिला महासचिव डॉ. राजेंद्र एल. कटरे द्वारा रखा गया, जिसे उपस्थित समाजजनों ने सर्वसम्मति से पारित किया।

 👉        ब्लॉक पदाधिकारियों का चयन

मोहगांवघाट (रानी मोहगांव) निवासी श्री शैलेश पारधी को ब्लॉक अध्यक्ष ।
भंडारबोडी निवासी डॉ. शिशुपाल बिसेन को उपाध्यक्ष ।
श्री कौशल नाथ तुरकर को ब्लॉक संरक्षक ।
की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इसके साथ ही यह निर्णय लिया गया कि आगामी 15 दिनों के भीतर ब्लॉक की पूर्ण कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया जाएगा, जिसमें सभी ग्रामों से युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

  👉      जिला नेतृत्व की विशेष उपस्थिति

बैठक में जिला स्तर से बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने हिस्सा लेकर खैरलांजी संगठन को मजबूती प्रदान की।
उपस्थित वरिष्ठजन—👇

जिलाध्यक्ष श्री विशाल बिसेन
जिला महासचिव डॉ. राजेंद्र एल कटरे
जिला कोषाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र राहंगडाले
जिला उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री बिसेन एवं श्री लोकेश राहंगडाले
जिला संरक्षक कृष्ण कुमार भैरम
कृषि एवं गौ सेवा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर भगत
संयुक्त सचिव श्री प्रजल राहंगडाले
इसके अलावा मिरगपूर सर्किल संगठन से—

श्री जयेश देशमुख (अध्यक्ष), राजेश चौधरी (सचिव) एवं दीपक देशमुख (उपाध्यक्ष) सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समाज के सैकड़ों लोग रहे उपस्थित
बैठक में खैरलांजी क्षेत्र के विभिन्न गांवों—
मोहगांवघाट, भंडारबोडी, रानी मोहगांव, मीरगपुर, भेंडारा भौरगड़  टेमनी, आदि से सैकड़ों समाज बंधु एकजुट होकर उपस्थित हुए।

इस अवसर पर समाजजनों ने संगठन को अधिक सक्रिय, भेदभाव रहित और विकासोन्मुख बनाने पर जोर दिया।

    👉       जिलाध्यक्ष श्री विशाल बिसेन ने कहा—
**************************
“समाज की उन्नति के लिए शिक्षा, संगठन और संस्कार तीनों आवश्यक हैं। एकजुट होकर हम आने वाली पीढ़ी को बेहतर दिशानिर्देश दे सकते हैं।”
महिलाओं एवं युवाओं की भागीदारी पर जोर
बैठक में निर्णय लिया गया कि—
✔ समाज की गतिविधियों में युवाओं को नेतृत्व का अवसर दिया जाएगा
✔ महिलाओं के लिए अलग प्रकोष्ठ का सक्रिय गठन किया जाएगा
✔ सभी गांवों में समाज की बैठकें आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा
कार्यक्रम को बनाया यादगार
अंत में हर्षोल्लास के साथ नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी गई।
सभा के सफल आयोजन के लिए समस्त ग्रामीणों और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया। 

      जिला क्राइम रिपोर्टर - प्रताप गेडाम
और नया पुराने