बालाघाट
बेसहारा लोगों को आश्रय स्थल में मिल रहा आसरानगरपालिका की आश्रय सर्वेक्षण टीम कर रही रात्रि गश्त
जिले में लगातार बढ़ रही ठंड के बीच खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहे बेसहारा, निराश्रित एवं राहगीरों के लिए नगरपालिका परिषद बालाघाट संजीवनी बनकर सामने आई है। कड़ाके की सर्द रातों में कोई भी व्यक्ति ठिठुरन का शिकार न बने, इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगरपालिका ने विशेष अभियान की शुरुआत की है।
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर एवं सीएमओ श्री बी.डी. कतरोलिया के मार्गदर्शन में एनयूएलएम (राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन) शाखा की आश्रय सर्वेक्षण टीम प्रतिदिन रात में शहर के प्रमुख स्थलों पर गश्त कर रही है। टीम का उद्देश्य — सड़क पर सो रहे प्रत्येक निराश्रित को सुरक्षित आश्रय स्थल तक पहुंचाना है, ताकि उनका जीवन सुरक्षित रहे।
एनयूएलएम के तहत निर्मित आश्रय स्थल में रहने वाले जरूरतमंदों के लिए निम्न सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं–
✔ गर्म बिस्तर व कंबल
✔ स्वच्छ पेयजल और शौचालय सुविधा
✔ सुरक्षा व्यवस्था
✔ आवश्यकतानुसार भोजन व स्वास्थ्य सहारा
इन व्यवस्थाओं के कारण यह आश्रय स्थल ठंड से राहत का महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है।
👉 रात्रि गश्त के दौरान मिले 5 निराश्रित
20 नवंबर की देर रात टीम ने काली पुतली चौक, रेलवे स्टेशन, सर्किट हाउस क्षेत्र, जिला अस्पताल मार्ग एवं मुख्य मार्गों पर गश्त की। इस दौरान 5 ऐसे लोग मिले जो ठंड से कांप रहे थे तथा अत्यधिक पीड़ा में थे। टीम द्वारा उन्हें कंबल उपलब्ध कराते हुए नि:शुल्क वाहन से आश्रय स्थल तक पहुंचाया गया, जहां उन्हें राहत प्रदान की गई।
👉 सरकार की मंशा—कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए
प्रदेश सरकार ने सर्दी को देखते हुए सभी नगर निकायों को निर्देश दिए हैं कि वे रात्रि में निगरानी बढ़ाएँ और खुले में सो रहे लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुँचाने के लिए त्वरित कदम उठाएँ।
👉 अधिकारियों ने बताया कि—
ठंड अपने चरम पर पहुँच चुकी है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति को जीवन जोखिम में न डालना हमारी जिम्मेदारी है। टीम लगातार गश्त करेगी और जरूरतमंदों को आश्रय स्थल तक पहुंचाती रहेगी।
👉 जनसहयोग की अपील
नगरपालिका ने नागरिकों से भी आग्रह किया है कि यदि वे किसी व्यक्ति को खुले में सोते हुए या संकट की स्थिति में देखें तो तत्काल नगरपालिका के नियंत्रण कक्ष में सूचना दें, ताकि उसे तुरंत राहत पहुँचाई जा सके।
समाचार एवम् विज्ञापन हेतु सम्पर्क करे । .