बालाघाट / कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देश पर खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर सतत कार्यवाही की जा रही है। खनिज विभाग के अमले ने 21 एवं 22 नवंबर को जिले के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही कर रेत के अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त पाए जाने पर 03 ट्रेक्टर जब्त किए हैं।
उपसंचालक खनिज सुश्री फरहत जहां ने बताया कि 21 एवं 22 नवम्बर को किरनापुर तहसील के अंतर्गत ग्राम मुरकुड़ा में रेत का अवैध खनन एवं परिवहन करते पाए जाने पर 01 ट्रेक्टर जब्त कर थाना किरनापुर की अभिरक्षा में खड़ा किया गया। इसी प्रकार रेत का अवैध खनन करने 02 प्रकरण तहसील किरनापुर अंतर्गत ग्राम बाटरमारा में बनाए गए हैं और वाहन ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त कर कार्यलय कलेक्टर खनिज शाखा प्रांगण में खड़ा कराया गया है।
21,22 नवम्बर को खनि निरीक्षक सुरेश कुमार कुलस्ते, प्र खनि निरीक्षक दुर्गेश डहेरिया म0प्र0 स्टेट कार्पोरेशन से पी एल लक्ष्यकार खनिज सिपाही रजनीश तिवारी होमगार्ड राजेंद्र चौहान, परसराम काकोटे, मोहन जैतवार की टीम द्वारा ग्राम मुरकुडा और बटरमारा में छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान रेत के अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त पाए जाने पर ट्रेक्टर क्रमांक एमपी-54-ZE-5307 वाहन चालक ललित पिता रोशनलाल कामडे निवासी किरनापुर, ट्रेक्टर क्रमांक एमपी-50- ए-7427 वाहन चालक लिखी पिता भूरे लाल दिगोरे एवं ट्रेक्टर क्रमांक एमपी -50-ए-7505 वाहन चालक कृष्णा पिता सुखचंद नगपुरे निवासी गोदरी जब्त किया गया है। इन वाहनो के मालिको / चालकों के विरूद्ध मप्र खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम,2022 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही के लिए कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
इसी प्रकार ग्राम मेहदुली तहसील वारासिवनी अंतर्गत चन्दन की खनिज रेत की लगातार शिकायत प्राप्त होने पर चंदन नदी पहुंच मार्ग को जेसीबी से गड्ढा करा कर मार्ग को अवरोध किया गया ताकि खनिज रेत के अवैध खनन परिवहन में अंकुश लगाया जा सके।
