वारासिवनी
लगातार बारिश से बर्बाद हुई फसलों का जायज़ा लेने पहुँचे युवा समाजसेवी मनोज टेम्भरे, सरकार से राहत की माँगवारासिवनी (बालाघाट)। क्षेत्र में लगातार हो रही बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुँचा है। खेतों में खड़ी और कटी हुई धान की फसलें पानी में डूबकर सड़ने लगी हैं, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। ऐसी स्थिति में किसानों की समस्याओं को नज़दीक से समझने के लिए युवा समाजसेवी एवं किसान नेता, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री मनोज टेम्भरे ने शनिवार को अपने क्षेत्र के विभिन्न गाँवों का दौरा किया।
मनोज टेम्भरे ने खेतों में जाकर किसानों से मुलाकात की और बर्बाद हुई फसलों का जायज़ा लिया। उन्होंने किसानों से उनकी स्थिति जानी और कहा कि किसानों की मेहनत और सालभर की लगन इस बारिश ने चौपट कर दी है। लगातार हो रही वर्षा से खेतों में पानी भर जाने के कारण धान की बलियाँ अंकुरित हो रही हैं और फसल सड़ने लगी है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
मनोज टेम्भरे ने मौके पर ही प्रशासन और सरकार से अपील की कि क्षेत्र में तत्काल फसल क्षति सर्वे कराया जाए और प्रभावित किसानों को उचित मुआवज़ा दिया जाए। उन्होंने कहा कि वे किसानों की इस पीड़ा को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि किसानों की स्थिति अत्यंत गंभीर है और इस कठिन समय में शासन को संवेदनशील होकर कार्यवाही करनी चाहिए। मनोज टेम्भरे ने कहा कि किसानों की समस्याओं को मीडिया के माध्यम से सरकार तक पहुँचाया जाएगा ताकि शीघ्र राहत कार्य शुरू हो सकें।
“यह समय किसानों के साथ खड़े रहने का है। मैं स्वयं हर गाँव जाकर किसानों की स्थिति देख रहा हूँ और प्रशासन से आग्रह करता हूँ कि प्रभावित परिवारों की तुरंत मदद की जाए।
बालाघाट जिला ब्युरो
प्रहलाद गजभिये
. बालाघाट - क्राइम रिपोर्टर
प्रताप गेडाम


