समय पर अस्पताल नहीं पहुंचे डॉक्टरों पर कार्रवाई - चार चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस
कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन ने जिला चिकित्सालय के चार डॉक्टरों को समय पर अस्पताल में उपस्थित न पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही सभी को 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, 31 अक्टूबर की सुबह 10:30 बजे सिविल सर्जन ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. नितेंद्र रावतकर, डॉ. अंकित राणा, डॉ. डेनिला उईके और डॉ. गीता बोकड़े ओपीडी में उपस्थित नहीं मिले, जबकि उनके कक्षों के बाहर मरीजों की लंबी कतारें लगी थीं। इस लापरवाही को कदाचार की श्रेणी में मानते हुए इन डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
इसी तरह, सर्जरी विभाग में दो मरीजों की फिट/अनफिट रिपोर्ट तैयार न होने के कारण उनकी सर्जरी में देरी हो रही थी। रिपोर्ट देने के विषय में डॉक्टरों के बीच जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डालने की स्थिति बनी रही। इस मामले में डॉ. अनुप तिलगाम और डॉ. गीता बोकड़े को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा गया है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मरीजों की सुविधा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

