स्व. नीलेश रजक को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, हत्यारों को फांसी की मांग
रजक युवा समिति ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, परिवार को सरकारी मदद व नौकरी देने की मांग
करेली। कटनी जिले के कैमोर में हाल ही में हुए जघन्य हत्याकांड में लव जिहाद व छात्राओं के प्रति छेड़छाड़ का विरोध करने वाले समाजसेवी नीलेश रजक की समाज विरोधी तत्वों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने से पूरे प्रदेश में आक्रोश व शोक का माहौल व्याप्त है।इस दर्दनाक घटना के विरोध में रजक युवा समिति करेली के तत्वावधान में सामाजिक बंधुओं ने स्व. नीलेश रजक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान समिति ने माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि नीलेश रजक के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए साथ ही उनकी पत्नी को शासन के किसी विभाग में नौकरी प्रदान की जाए ताकि परिवार का भरण-पोषण सुनिश्चित हो सके।पत्र में उल्लेख किया गया है कि स्व. नीलेश रजक समाज की सुरक्षा व सम्मान के लिए सदैव अग्रणी रहे। उनके असमय निधन से उनकी वृद्ध मां, पत्नी और दो छोटे बच्चों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। यदि शासन द्वारा शीघ्र उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो रजक समाज, सकल समाज के साथ मिलकर वृहद स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगा।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान स्व. रजक के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में राजेंद्र रजक (अध्यक्ष, रजक युवा समिति), डालचंद्र सनेडिया, संतोष रजक (गुड्डू), पुरुषोत्तम बाथरे, रेवाराम रजक, हरिप्रसाद बाथरे, राजकुमार रजक, छोटेवीर रजक, बबलू रजक, देवेंद्र रजक, सुरेंद्र रजक, पंकज रजक, रोहित रजक सहित अनेक सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।


