Type Here to Get Search Results !

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस बालाघाट मे उत्साह पूर्वक मनाया गया - सांदीपनि विद्यालय मे हुआ भव्य आयोजन

बालाघाट
समारोहपूर्वक मनाया गया मध्‍यप्रदेश राज्‍य का स्‍थापना दिवस

सांदीपनि विद्यालय बालाघाट में जिला स्‍तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 01 नवंबर को मध्‍यप्रदेश राज्‍य का स्‍थापना दिवस जिले में उत्‍साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। जिला स्‍तरीय मुख्‍य समारोह बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती भारती पारधी के मुख्‍य आतिथ्‍य में सांदीपनि विद्यालय बालाघाट के प्रांगण में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्‍वलन एवं मध्‍यप्रदेश गान के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती भारती पारधी ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को प्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की स्थापना 1 नवंबर 1956 को हुई थी और तब से प्रदेश ने विकास की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है।
सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि बालाघाट जिला धान उत्पादक जिला है और अतिवृष्टि व रोग के कारण किसानों को नुकसान हुआ है। इसके सर्वे की कार्यवाही प्रशासन द्वारा की जा रही है

सांसद पारधी ने बताया कि किसानों के लिए धान उपार्जन पंजीयन की अंतिम तिथि 6 नवंबर तक बढ़ा दी गई है, जिससे जो किसान छूट गए थे वे अब पंजीयन करा सकेंगे।

कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
**************************************
इस अवसर पर कलेक्टर श्री मृणाल मीना, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सम्राट सिंह सरस्वार, पूर्व मंत्री श्री रामकिशोर कावरे, पूर्व मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री रमेश रंगलानी, शिक्षाविद श्रीमती लता एलकर सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।                        सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा
*************
सांदीपनि विद्यालय, एमएलबी स्कूल, जनजातीय विभाग के छात्रावासों एवं बैगा जनजाति की आश्रम शाला के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों ने योग पर आधारित प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान “जन गण मन” के साथ हुआ।
कार्यक्रम का संचालन श्री अजय बैस ने किया।
लखपति दीदियों की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र
*******************************************
स्थापना दिवस समारोह में शासकीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसमें आजीविका मिशन की 20 लखपति दीदियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय किया।
भजियापार की सुमा उईके, जिन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मन की बात में संवाद किया था, भी शामिल थीं।
दीदियों ने चिन्नौर चावल, जैविक उत्पाद, मिट्टी के बर्तन, सब्जियां, अचार, पापड़, मशरूम आदि सामग्री प्रदर्शित की और लगभग 10 हजार रुपये का विक्रय किया।
इसके अलावा प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, आयुष, कृषि विभाग एवं उद्योग केंद्र के स्टाल भी आकर्षण का केंद्र रहे।  
 
 मुख्य बिंदु
*********

मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस का आयोजन जिले में उत्‍साह के साथ सम्पन्न

सांसद भारती पारधी ने किसानों के हित में घोषणाएं साझा कीं

धान उपार्जन पंजीयन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 6 नवंबर की गई

लखपति दीदियों ने 10 हजार रुपये के उत्पादों की बिक्री की
सांदीपनि विद्यालय में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समारोह में चार चांद लगे ।                    ✍️
✍️                                                              

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.