Top News

फसल क्षति सर्वे के लिए कलेक्टोरेट कार्यालय मे कट्रोल रूम स्थापित ।



बालाघाट / फसल क्षति सर्वे के लिए कलेक्टोरेट कार्यालय में बना कंट्रोल रूम
कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देश पर अतिवृष्टि एवं कीट व्याधि से धान फसल को हुई क्षति की जानकारी प्राप्त करने हेतु कलेक्टोरेट कार्यालय बालाघाट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

किसान दूरभाष नंबर 07632-240102 पर संपर्क कर यह जानकारी दे सकते हैं कि उनके खेतों में फसल क्षति सर्वे के लिए पटवारी पहुंचे हैं या नहीं।
किसान अपनी शिकायतें प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक दर्ज करा सकते हैं।

इस कंट्रोल रूम के संचालन हेतु
पशु चिकित्सा विभाग के प्रगणक श्री मौसम कोडापे (मो. 8817769444) 

रेशम विभाग के सहायक ग्रेड-3 श्री युगलकिशोर पटले (मो. 9479699081)
जिला ब्युरो प्रहलाद गजभिये
और नया पुराने