सिवनी :- बरघाट विकासखंड के ग्राम चिमनाखारी में हर वर्ष की तरह इस बार भी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय विशाल बैल जोड़ी पट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया है।
इस प्रतियोगिता के दूसरे चक्र के दौरान रविवार, 02 नवंबर को शाम 5 बजे मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम विभाग) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और विजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बरघाट विधायक कमल मर्सकोले करेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, सांसद बालाघाट-सिवनी श्रीमती भारती पारधी, और सिवनी विधायक दिनेश राय 'मुनमुनÓ, रजनीश ठाकुर -विधायक केवलारी, श्रीमती इमरता साहू नप अध्यक्ष बरघाट, वैभव पंवार प्रदेश अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा म.प्र., ज्ञानचंद सनोडिय़ा, अध्यक्ष नगर पालिका सिवनी, राकेश पाल, - पूर्व विधायक केवलारीविशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
प्रतियोगिता के प्रथम चक्र का आयोजन शनिवार, 01 नवंबर को संपन्न हुआ, जबकि दूसरे चक्र का समापन रविवार, 02 नवंबर को किया जाएगा