बालाघाट
समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए 6 नवंबर तक किसान कर सकेंगे पंजीयन ।*************************************
जिले के 40 केन्द्रों को पंजीयन की अनुमति, 2496 किसान थे पंजीयन से वंचित ।
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए शासन द्वारा किसानों को एक और अवसर प्रदान किया गया है। जिन किसानों ने पूर्व निर्धारित समय सीमा में अपना पंजीयन नहीं कराया था, वे अब 6 नवंबर 2025 तक अपना पंजीयन करा सकेंगे। यह निर्णय किसानों की सुविधा और व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि कोई भी पात्र किसान समर्थन मूल्य योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्री आर. के. ठाकुर ने बताया कि जिले में कुल 40 पंजीयन केन्द्रों को किसानों के पंजीयन की अनुमति दी गई है। इन केन्द्रों पर किसान निर्धारित समय सीमा में जाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना पंजीयन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न तहसीलों में निम्नानुसार केन्द्रों को अनुमति दी गई है —
बालाघाट तहसील - बालाघाट, अमेड़ा, भरवेली, लिंगा
वारासिवनी तहसील -डोंगरमाली, मेंडकी, सावंगी, खापा, कोचेवाही, रमरमा, झालीवाड़ा, अंसेरा, वारासिवनी, थानेगांव, कोस्ते, कायदी, जागपुर
खैरलांजी तहसील -भेंडारा, सालेबर्डी, बेनी, खैरलांजी, खरखड़ी, अतरी, सावरी, भौरगढ़, सालेटेका, फूलचुर, मोवाड़
लालबर्रा तहसील -लालबर्रा, दादिया, घोटी, साल्हे, मोहगांव (ध), नेवरगांव, जाम, सिहोरा, लेंडेझरी
लांजी तहसील: बोलेगांव
बैहर तहसील - बिठली (कावेली)
कटंगी
श्री ठाकुर ने बताया कि जिले में कुल 2496 किसान ऐसे हैं, जो निर्धारित अवधि में अपना पंजीयन नहीं कर सके थे। शासन द्वारा समय सीमा बढ़ाए जाने से अब ये सभी किसान पुनः पंजीयन कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि किसान अपने निकटतम पंजीयन केन्द्र पर जाकर समर्थन मूल्य पर धान विक्रय हेतु पंजीयन कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक पासबुक, भूमि अभिलेख तथा खसरा विवरण जैसे आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाना होगा।
उन्होंने कहा कि शासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र किसान समर्थन मूल्य योजना से वंचित न रहे और सभी को उचित मूल्य पर अपनी उपज बेचने का अवसर प्राप्त हो। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी किसानों की सुविधा के लिए केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे।


