वारासिवनी
विधायक विवेक विक्की पटेल ने ग्राम बिटोड़ी में किसानों के साथ खेतों में जाकर खराब हुई फसलों का किया निरीक्षण ।कहा– प्रदेश सरकार तुरंत करवाए फसल क्षति सर्वे, किसानों को मिले उचित मुआवजा राशि ।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सिर्फ कागज़ों में सीमित – विवेक पटेल
क्षेत्र के विधायक विवेक विक्की पटेल ने शनिवार को ग्राम बिटोड़ी पहुँचकर किसानों के साथ खेतों में जाकर अतिवृष्टि और बेमौसम बारिश से खराब हुई धान फसलों का निरीक्षण किया। लगातार हो रही वर्षा के कारण खेतों में पानी भरे रहने से किसानों की खड़ी फसलें पूरी तरह प्रभावित हो गई हैं। कई खेतों में धान की बलियाँ सड़ चुकी हैं और अंकुरित हो रही हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
विधायक पटेल ने खेतों में जाकर किसानों से सीधे उनकी समस्याएँ जानीं और कहा कि यह स्थिति बेहद गंभीर है। उन्होंने जिला प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि फसल क्षति का सर्वे तत्काल शुरू किया जाए और वास्तविक नुकसान का आकलन कर किसानों को मुआवजा राशि शीघ्र दिलाई जाए।
उन्होंने कहा कि “किसानों की मेहनत और पूँजी दोनों पानी में बह गई हैं। सरकार को बिना देरी किए सर्वे कराकर आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए ताकि किसानों को राहत मिल सके।”
विधायक पटेल ने यह भी कहा कि जिले के कई गाँवों में अब तक फसल क्षति सर्वे की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है, जिससे किसानों में असंतोष व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सभी प्रभावित गाँवों में त्वरित सर्वे अभियान चलाकर रिपोर्ट तैयार की जाए।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए विधायक पटेल ने कहा कि “यह योजना अब केवल कागजों में सीमित रह गई है। किसानों को इसका वास्तविक लाभ नहीं मिल पा रहा है। फसल खराब होने के बाद भी बीमा कंपनियाँ किसानों को भुगतान नहीं कर रहीं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”
उन्होंने कहा कि यदि समय रहते शासन और प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो किसानों की स्थिति और भी बदतर हो जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे किसानों की समस्याओं को विधानसभा और शासन स्तर तक मजबूती से उठाएँगे।
निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ तेजराम नगपुरे, मुकेश बहेटवार, राजकुमार नगपुरे, संदेश बिसेन, सत्तू बिसेन, विक्की बहेटवार, कुमेश बहेटवार, अनिल नगपुरे, महादेव ठाकरे, मुन्नालाल नगपुरे, सोमा लिल्हारे, हनस बहेटवार सहित ग्राम के अनेक किसान और ग्रामीण उपस्थित रहे।


