अध्यक्ष पद पर चार उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें पंकज जैन ने सिर्फ 1 वोट से जीत दर्ज की। उन्हें 199 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रितेश अहूजा को 198 और रवि गोल्हानी को 196 मत प्राप्त हुए। सुनील पांडे को 59 मत मिले।
जबकि सह-सचिव पद पर ऋषभपाल सिंह बघेल पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके थे।
उपाध्यक्ष पद पर अल्लाउद्दीन खान
कोषाध्यक्ष पद पर श्रीराम बघेल को निर्वाचित घोषित किया गया।
कार्यकारिणी सदस्य
अभिषेक भगत, रोहित बघेल, मोनू यादव, आशीष सोलंकी और संतोष सराठे के आगे रहने की जानकारी मिली है। अंतिम और अधिकृत परिणाम चुनाव अधिकारी द्वारा रविवार सुबह तक घोषित किए जाने की संभावना है
रोहित साहू
जिला ब्यूरो अभय वाणी सिवनी