Top News

खाद्य विभाग की टीम ने दुकानो पर मारा छापा - आऊटडेटेड सामग्री की गयी नष्ट ।

बालाघाट

वारासिवनी, कटंगी, तिरोड़ी और लांजी में खाद्य विभाग की कार्यवाही

किराना दुकानों और चौपाटियों से लिए गए नमूने, आउटडेटेड खाद्य सामग्री नष्ट — मिलावटखोरी पर प्रशासन का सख्त रुख ।
**************************

 जिले में मिलावटखोरी और खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 8 नवंबर को विभागीय टीम ने वारासिवनी, कटंगी, तिरोड़ी और लांजी क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाई कर कई प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।

👉      वारासिवनी में किराना दुकानों की जांच
*************************

वारासिवनी क्षेत्र में विभाग की टीम ने बबलू किराना दुकान से बाजरा और बरबटी दाना के नमूने लिए, वहीं कन्हैया किराना से सूजी और किशमिश के नमूने लेकर उन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया। इन नमूनों के माध्यम से खाद्य पदार्थों में मिलावट या गुणवत्ता संबंधी दोषों की जांच की जाएगी।

👉  कटंगी में एजेंसियों और चौपाटी पर छापामार कार्रवाई ।
****************************

कटंगी क्षेत्र में विभाग की कार्रवाई के दौरान संचेती एजेंसी से सुपारी, सौंफ, सोयाबीन तेल और खोपरा किस के नमूने जांच हेतु लिए गए। इसके अलावा कटंगी की चौपाटी क्षेत्र में विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। यहाँ टीम ने 18 दुकानों की जांच करते हुए दुकानदारों से लाइसेंस की प्रति जमा कराई तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी गई और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

👉         तिरोड़ी में भी कई दुकानों से लिए गए नमूने
              *******************************

तिरोड़ी क्षेत्र में टीम ने राज किराना से मूंग दाल, खजूर और किशमिश, केदारमल अग्रवाल किराना से नमक और किशमिश, तथा ज्वाला प्रसाद अग्रवाल किराना से साबूदाना और खारक के नमूने जांच के लिए लिए। सभी नमूने मानक प्रक्रिया के तहत सील किए गए और प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजे गए।

 👉    लांजी क्षेत्र में आउटडेटेड खाद्य सामग्री का विनष्टीकरण
*****************************

लांजी के अंतर्गत आने वाले बिसोनी क्षेत्र में खान किराना दुकान से ड्राई फ्रूट, काजू, मूंग दाल और खारक के नमूने लिए गए। निरीक्षण के दौरान दुकान में रखे गए केचप, पोहा और चायपत्ती जैसे खाद्य पदार्थ आउटडेटेड पाए गए, जिन्हें मौके पर ही ₹3130 मूल्य की सामग्री के साथ नष्ट कराया गया।

कारंजा क्षेत्र में किसान राइस मिल का लाइसेंस निरीक्षण किया गया। साथ ही राज किराना से किशमिश और नमक, और दहीकर किराना से भगर और नमक के नमूने लिए गए।

 👉   स्पेशल ड्राइव के तहत लिए गए 15 नमूने
        **************************
आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन भोपाल के निर्देशानुसार चल रहे स्पेशल ड्राइव अभियान के तहत जिले में डेट्स (खजूर) और रेसीन (किशमिश) के कुल 15 नमूने जांच के लिए एकत्रित किए गए हैं। इस विशेष अभियान का उद्देश्य त्योहारों के मौसम में मिलावटयुक्त सूखे मेवों और मिठाइयों की बिक्री पर निगरानी रखना है।

प्रयोगशाला रिपोर्ट के बाद होगी दंडात्मक कार्रवाई
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सभी लिए गए नमूनों को राज्य प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद यदि किसी भी खाद्य सामग्री में मिलावट या गुणवत्ता में कमी पाई जाती है, तो संबंधित व्यापारियों और प्रतिष्ठानों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

 👉        इसमें जुर्माना, लाइसेंस निरस्तीकरण तथा गंभीर मामलों में अभियोजन की कार्यवाही भी की जा सकती है।

           👉   कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
                  ********************

कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने कहा कि आम जनता को शुद्ध, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की मिलावटखोरी, नकली उत्पादों की बिक्री या खाद्य सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे संदिग्ध खाद्य सामग्री की सूचना तत्काल विभाग या प्रशासन को दें।
और नया पुराने