Top News

सरपंच नरेन्द्र ठकरेले के नेतृत्व मे ग्राम घोटी मे मनाया गया वन्दे मातरम का 150 वा वर्ष -

घोटी ( खैरलांजी )
ग्राम पंचायत घोटी में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ ऐतिहासिक आयोजन
*************************
 राष्ट्रीय जागरण और देशभक्ति के अमरगान से गूंजा ग्राम – युवाओं में जागी देशप्रेम की भावना
******************************
खैरलांजी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घोटी में 8 नवम्बर को वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन ग्रामवासियों में राष्ट्रीय एकता, स्वाभिमान और देशभक्ति की भावना को जाग्रत करने के उद्देश्य से किया गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम गीत के सामूहिक गायन के साथ हुआ, जिससे वातावरण में देशभक्ति की भावना व्याप्त हो गई। तिरंगे झंडे की शोभा, पुष्प सज्जा और राष्ट्रगीत की धुनों ने ग्राम पंचायत भवन को एक प्रेरणादायी स्थल में परिवर्तित कर दिया।
 👉   सरपंच श्री नरेन्द्र ठकरेले का प्रेरणादायी उद्बोधन
**************************************
ग्राम पंचायत के सरपंच श्री नरेन्द्र ठकरेले ने अपने उद्बोधन में कहा कि “वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, यह भारत की आत्मा का स्वर है।” उन्होंने बताया कि यह गीत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लाखों भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक प्रसंगों का उल्लेख करते हुए कहा कि वंदे मातरम की पंक्तियों ने भारतीय जनमानस को विदेशी शासन के विरुद्ध खड़ा होने की ताकत दी।

श्री ठकरेले ने युवाओं से आह्वान किया कि वे देशभक्ति के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और भारत निर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएं।

  👉      सचिव हनसलाल टेम्भरे ने किया ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश
**************************************


इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सचिव श्री हनसलाल टेम्भरे ने वंदे मातरम गीत की उत्पत्ति और उसके ऐतिहासिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम मात्र एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत की आत्म स्वाधीनता, मातृभूमि के प्रति समर्पण और असीम भक्ति का प्रतीक है।”

उन्होंने बताया कि इस गीत ने न केवल स्वतंत्रता आंदोलन की दिशा तय की, बल्कि देशवासियों को एक सूत्र में बांधने का कार्य भी किया। वंदे मातरम के माध्यम से भारतीय जनमानस में आत्मबल, एकता और संघर्ष की भावना जागृत हुई, जिसके परिणामस्वरूप देश ने आजादी प्राप्त की।

 👉   उपस्थित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की सराहनीय सहभागिता
*********************************
 

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत घोटी के उपसरपंच श्री नंदलाल बाहेश्वर, पंच इन्द्रकुमार खजरे, जितेन्द्र दिरबुड़े, जल उपभोक्ता पंच श्री कंसलाल लिल्हारे, पूरनलाल नगपुरे, जितलाल लिल्हारे (विक्रेता), भृत्य धुरनलाल वाटीकर, निकेश खजरे, सहित समस्त पंचगण एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सभी ने वंदे मातरम गीत के सामूहिक गायन में उत्साहपूर्वक भाग लिया और भारत माता के जयघोष से पूरा परिसर गूंज उठा।

  👉     कार्यक्रम का उद्देश्य और परिणाम
****************************
इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीणों, विशेषकर युवाओं के मन में राष्ट्रभक्ति, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव की भावना को प्रबल करना था। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि वंदे मातरम केवल स्वतंत्रता आंदोलन का प्रतीक नहीं, बल्कि आज भी यह भारत के हर नागरिक को देशहित में कार्य करने की प्रेरणा देता है।

ग्रामवासियों ने इस आयोजन को राष्ट्रीय चेतना और सामूहिक एकता का प्रतीक बताया तथा सरपंच श्री ठकरेले और सचिव श्री टेम्भरे के नेतृत्व की सराहना की।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ हुआ। अंत में सभी उपस्थित जनों को राष्ट्र के प्रति समर्पण, एकता और सेवा की भावना से ओतप्रोत होकर देशहित में कार्य करने का संकल्प दिलाया गया।

 जिला क्राइम रिपोर्टर - प्रताप  गेडाम
और नया पुराने