वाहन की टक्कर से मृत मादा तेंदुए परीक्षण उपरांत निर्धारित मापदण्ड अनुरूप किया गया शवदाह

वाहन की टक्कर से मृत मादा तेंदुए परीक्षण उपरांत निर्धारित मापदण्ड अनुरूप किया गया शवदाह


सिवनी, 19 नवम्बर 2025/ मुख्यु वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी ने जानकारी देकर बातया कि खवासा (बफर) के कोठार बीट क्षेत्र में 18 नवम्बर को राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर एक अज्ञात वाहन से टकराने से मादा तेंदुए की मौत हो गई।


सूचना मिलने पर पेंच टाइगर रिज़र्व टीम ने NTCA व वन विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की। तेंदुए के शव को वन्य प्राणी चिकित्सालय खवासा लाकर सुरक्षित रखा गया। 19 नवम्बर को पशु चिकित्सकों डॉ. अमित रैयकवार और डॉ. मृणालिनी रामटेके ने पोस्टमार्टम किया, जिसमें सभी अंग सुरक्षित पाए गए। इसके बाद वन विभाग अधिकारियों व स्थानीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति में निर्धारित SOP अनुसार शवदाह किया गया। 

You May Also Like

Loading...
और नया पुराने
Follow 🟢WhatsApp ▶️YouTube 📘Facebook