जिला परिवहन अधिकारी ने स्कूली और यात्री बसों की जांच कर एक बस जब्त व 36 हजार 500 रुपये का शमन शुल्क वसूला
नरसिंहपुर / परिवहन आयुक्त और कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के निर्देशन में जिला परिवहन अधिकारी श्री रवि बरेलिया के नेतृत्व में जिले में स्कूली और यात्री बसों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बतया कि सोमवार 27 अक्टूबर को 24 स्कूली एवं यात्री बसों की जांच की गई। जांच के दौरान मुख्य रूप से अग्निशमन यंत्र, आपातकालीन द्वार, परमिट, फिटनेस एवं अन्य दस्तावेजों को चैक किया गया। जांच के दौरान दो बसों में आपातकालीन निर्गम द्वार के पास अवैध सीट पाए जाने पर अर्थदंड अधिरोपित किया गया, जबकि एक बस बिना परमिट एवं ओवरलोड पाए जाने पर जब्त की गई। चैकिंग के दौरान बसों से 36 हजार 500 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया।