Type Here to Get Search Results !

मोती तालाब उधान में हुआ नौका विहार का पुन: शुभारंभ नपाध्यक्ष ने बोटिंग कर किया प्रेरित, जल्द मिलेगी टॉय ट्रेन की सौगात

 मोती तालाब उधान में हुआ नौका विहार का पुन: शुभारंभ 

नपाध्यक्ष ने बोटिंग कर किया प्रेरित, जल्द मिलेगी टॉय ट्रेन की सौगात 

बालाघाट । शहर में स्वस्थ मनोरंजन के लिये उद्यानों का कायाकल्प किया जा रहा है। मोती उद्यान में रचनात्मक पौधारोपण एवं झूलों के साथ ही नगरवासियों को इसका लाभ मिल रहा है। प्रतिदिन बड़़ी संख्या में लोग सपरिवार यहां सैर-सपाटा करने के लिये पहुंचते है ऐसे में नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर द्वारा मोती उद्यान के तालाब में नौका विहार का पुन: शुभारंभ किया गया है। 18 सितंबर को यहां फीता काटकर अतिथियों ओबीसी कल्याण आयोग सदस्य मौसम बिसेन, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, सत्यनारायण अग्रवाल, महेन्द्र सुराना, संजय मिश्रा,  नपाध्यक्ष भारती सुरजीत ठाकुर, उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, के हस्ते इसे प्रारंभ किया गया एवं नपाध्यक्ष ने लोगों को प्रेरित करते हुए बोटिंग की तथा जल्द ही मोती उद्यान में टॉय ट्रेन प्रारंभ किये जाने की सौगात मिलने की जानकारी दी। नौका विहार के शुभारंभ पर बच्चों एवं बड़ों को नौका विहार कराया गया जहां विशेषकर बच्चों एवं छात्राओं ने इस पल का खूब आनंद उठाया। 

नियमित रूप से संचालित होगा नौका विहार 

मोती उद्यान में नौका विहार का विधिवत शुभारंभ भारत माता के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, जहां नगरवासियों के मनोरंजन एवं प्राकृतिक वातावरण से परिपूर्ण मोती तालाब में नौका विहार की शुरूआत की गई। नपाध्यक्ष ने बताया कि हम नगर विकास एवं जनसुविधाओं के साथ ही शहर को सुंदर बनाने के लिये प्रतिबद्ध है। मोती उद्यान में हरित आवरण के साथ ही बच्चों एवं बड़ों के मनोरंजन के लिये भी सुविधाओं में विस्तार किया गया है। यहां पहुंचकर हर वर्ग इस परिवेश में सुकून पाता है। उन्होंने बताया कि पिछली परिषद के नगरपालिका अध्यक्षों के द्वारा भी बोटिंग प्रारंभ की गई थी लेकिन प्राकृतिक आपदा बाढ़ राहत के लिये इन नौकाओं के उपयोग की वजह से यह सुविधा प्रभावित हुई थी। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन से चर्चा हुई है कि वे मोती तालाब में चलने वाली इन नौकाओं को यथावत रखे ताकि नगरवासियों को नौका विहार का आनंद उठाने का मौका मिलता रहे, उन्होंने कहा कि अब नौका विहार प्रभावित ना हों इसका पूरा प्रयास किया जायेगा। 

जल्द प्रारंभ होगी टॉय ट्रेन 

नपाध्यक्ष ने बताया कि नौका विहार के साथ अब सुविधाओं को आगे बढ़ाते हुए हमने मोती उद्यान में टॉय ट्रेन लगाने की दिशा में काम प्रारंभ किया है जिसका शुभारंभ आज ही किया जाना था लेकिन दीपोत्सव की वजह से इसे रोका गया है और इसके बाद तुरंत ही काम प्रारंभ हो जायेगा जिसमें नगर की शान माने जाने वाले मोती उद्यान में नागरिकों को टॉय ट्रेन का भरपूर आनंद उठाने का अवसर मिलेगा। 

नगर के उद्यानों में हो रहा सुविधा विस्तार

नपाध्यक्ष ने बताया कि मोती उद्यान में अमृत-2 योजना के तहत 40 लाख रूपये की लागत से सौंदर्यीकरण, रखरखाव के कार्य किये जा रहे है। मियावाकी पद्धति से तालाब की पार में वृहद पौधारोपण किया गया है जो पौधे बड़े होकर उद्यान परिसर को हरित आवरण प्रदान करेंगे। तालाब को चारों ओर से फैन्सिंग कर संरक्षित किया गया है, राजा भोज प्रतिमा के निकट भी सुविधाजनक कार्य किये जा रहे है। यहाँ पर एक और योगाभ्यास के लिए एक सर्व सुविधायुक्त सैट का निर्माण भी किया जाएगा उन्होंने बताया कि इसके साथ ही नगर के उद्यानों का संरक्षण भी हमारा संकल्प है जिससे कि नागरिकों को इसका लाभ मिल सके। नगर के अम्बेडकर उद्यान, दीनदयाल उद्यान, आजाद गार्डन, कालीपुतली स्थित सुभाष पार्क,विवेकानंद कॉलोनी के उद्यान, अशफाकउल्ला व मुलना उद्यान के साथ ही अन्य सभी उद्यानों को हरियाली के साथ ही मनोरंजन एवं सुंदरता प्रदान की जायेगी। वहीं उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों की मांग पर उसके सामने वाले क्षेत्र में शिवाजी पार्क विकसित किया जा रहा है जो हमारे नगर की सुंदरता भी बढ़ाएगा और आमजनों के भ्रमण के लिये भी उपयोगी होगा ,एएचपी साईड में अमृत-2 योजना के तहत यहां निवासरत लोगों के लिये गार्डन उपलब्ध होगा जिसका भी काम किया जा रहा है। 

नौका विहार कर प्रफुल्लित हुये बच्चें 

शुभारंभ अवसर पर नगरपालिका द्वारा मोती तालाब में सभी को नौका विहार कराया गया, जहां बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने प्रफुल्लित होकर नौका विहार का आनंद उठाया। इसके साथ ही बड़ों ने भी नौका विहार कर नपाध्यक्ष को बधाई प्रेषित की और अपेक्षा जताई है कि इसी तरह नगरपालिका के माध्यम से उद्यान सहित नगर विकास के कार्यो को गति मिले जिससे कि हमारा बालाघाट स्वच्छता-सुंदरता और सुविधाओं में परिपूर्ण बना रहे। इस अवसर पर नपाध्यक्ष भारती ठाकुर ने भी नौका विहार कर सभी को इसका आनंद उठाने के लिये प्रेरित किया। साथ ही नपाध्यक्ष ने कहा कि नौका विहार के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें,सुरक्षा उपायों के साथ नौका विहार के सभी मापदण्डों का पालन किये जाने को कहा। 

इनकी रही उपस्थिति 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, ओबीसी कल्याण आयोग सदस्य मौसम बिसेन, सत्यनारायण अग्रवाल, महेन्द्र सुराना, संजय मिश्रा, सुरजीतसिंह ठाकुर, नपाध्यक्ष भारती ठाकुर, उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, सभापति कमलेश पांचे, उज्जवल आमाडारे, पार्षद गिरीश कावड़े, रैना धीरज सुराना, खगेश कावरे, मुन्ना रंगलानी, राजेन्द्र रंगलानी, जितेन्दसिंह राजपूत, राजेन्द्र शुक्ला, अभय कोचर, चंद्रकांत पिपलेवार, सीएमओ बीडी कतरोलिया, उद्यान शाखा प्रभारी प्रभात राहंगडाले, सफाई मित्र एवं नपा कर्मचारियों के साथ ही वयोवृद्ध गणमान्य नागरिक, बच्चों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News