अपर कलेक्टर ने फटाका दुकानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सिवनी /दीपावली पर्व के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं नियमों के पालन की स्थिति जानने हेतु अपर कलेक्टर श्री सी.एल. चनाप द्वारा आज छिंदवाड़ा बायपास के निकट स्थापित फटाका दुकानों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानदारों से आवश्यक अनुमति, अग्नि सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता, अग्निशमन यंत्र, रेत एवं पानी की व्यवस्था सहित निर्धारित दूरी के पालन संबंधी जानकारी ली। श्री चनाप ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिना अनुमति के कोई भी दुकान संचालित न हो तथा सभी दुकानों में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए।
उन्होंने कहा कि दीपावली के दौरान जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, अतः किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।