नपा अध्यक्ष भारती ठाकुर ने दीपावली पर्व पर स्थानीय पथ विक्रेताओं से की खरीदारी
महिला पथ विक्रेताओं से किया संवाद - स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का दिया संदेश
बालाघाट । दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर आयोग सदस्य मौसम दीदी व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर ने शनिवार को नगर के मुख्य बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा स्थानीय पथ विक्रेताओं से संवाद किया।
इस दौरान अध्यक्ष श्रीमती ठाकुर के साथ माननीय नेत्री आदरणीय मौसम दीदी के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद के पार्षदगण एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
इनमें भाजपा जिलाउपाध्पाक्ष मोनू पाण्डेय, समाजसेवी मीना चावड़ा,पार्षद सभापति श्री समीर चौरसवाल, श्री कमलेश पांसे, श्रीमती रेना धीरज सुराना प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।
सभी ने मिलकर स्थानीय पथ विक्रेताओं से स्वदेशी वस्तुएं क्रय कर “वोकल फॉर लोकल” का संदेश दिया।
इस अवसर पर श्रीमती ठाकुर ने विशेष रूप से महिला पथ विक्रेताओं से संवाद किया और उनके व्यापार, बिक्री की स्थिति तथा उन्हें आने वाली कठिनाइयों के विषय में जानकारी प्राप्त कर उन्हें बताया की सभी मिट्टी के द्वारा हस्तकला से निर्मित उत्पादों को पथकर से पूर्णतः छूट दी गई है
उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों की खरीद से न केवल नगर की अर्थव्यवस्था को बल मिलता है, बल्कि स्व-रोजगार से जुड़ी महिलाओं और छोटे व्यापारियों को भी आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त होता है।
अध्यक्ष ठाकुर ने कहा -
“स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देना और स्व-रोजगार से जुड़ी महिलाओं का प्रोत्साहन समाज के समग्र सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दीपावली जैसे पर्व हमें यह प्रेरणा देते हैं कि हम अपने स्थानीय उत्पादकों और विक्रेताओं को भी इस उजाले में शामिल करें।”
उन्होंने बाजार में मिट्टी के दीये, मूर्तियां, गुल्लक, झाड़ू, रंगोली सामग्री और अन्य देशी उत्पाद खरीदकर “स्वदेशी दीपावली – आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम” का संदेश दिया।
अध्यक्ष ठाकुर एवं पार्षदों ने सभी विक्रेताओं को बेहतर व्यापार और समृद्धि की शुभकामनाएं दीं।
नगर भ्रमण के दौरान अध्यक्ष ने बाजार में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था के इंतज़ामों का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आयोग सदस्य मौसम दीदी ने कहा कि दीपावली का यह पर्व केवल घरों में नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के जीवन में उजाला फैलाने का अवसर है।
स्थानीय उत्पाद खरीदना न केवल भारतीय परंपरा का सम्मान है, बल्कि यह छोटे व्यापारियों की आजीविका को भी सशक्त करता है।
स्वदेशी दीपावली – आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर ने आदरणीय मौसम दीदी के नेतृत्व में पार्षदों के साथ स्थानीय बाजारों में खरीद कर नागरिकों से अपील की कि —इस दीपावली पर देशी उत्पाद अपनाएं,स्थानीय कारीगरों की मेहनत को सम्मान दें,
और आत्मनिर्भर भारत का दीप जगमगाएं।आइए, मिलकर मनाएं स्वदेशी दीपावली — और जगमगाएं आत्मनिर्भर भारत का दीप।”