बालाघाट
स्वदेशी को प्रोत्साहन देने सांसद श्रीमती भारती पारधी ने ग्रामीण व स्थानीय कारीगरों से की खरीदीमिट्टी के दीप, झाड़ू और रंगोली खरीद कर दिया “स्वदेशी अपनाओ” का संदेश
दीपावली पर्व के अवसर पर “स्वदेशी अपनाओ” अभियान को बढ़ावा देने के लिए बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती भारती पारधी ने 19 अक्टूबर को बालाघाट नगर में ग्रामीण एवं स्थानीय कारीगरों से पारंपरिक वस्तुएँ खरीदीं। इस अवसर पर उन्होंने मिट्टी के दीप, रंगोली एवं झाड़ू जैसी स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी कर आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया।
सांसद श्रीमती पारधी ने कहा कि दीपोत्सव केवल एक धार्मिक पर्व नहीं बल्कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” और “आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को साकार करने का एक सुनहरा अवसर है। स्वदेशी उत्पादों का उपयोग कर हम न केवल अपने देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बना सकते हैं, बल्कि उन अनेकों परिवारों की रोजी-रोटी को भी सुरक्षित कर सकते हैं जो पारंपरिक कला और कारीगरी पर निर्भर हैं।
उन्होंने कहा कि जब हम स्थानीय कारीगरों, ग्रामीण शिल्पियों और छोटे व्यापारियों से सामान खरीदते हैं, तो वास्तव में हम अपने ही समाज और देश को मजबूती देते हैं। यह खरीदी केवल एक आर्थिक लेन-देन नहीं, बल्कि सामाजिक संवेदना और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सशक्त कदम है।
सांसद ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस दीपावली पर प्लास्टिक या चीन निर्मित वस्तुओं की बजाय स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें। अपने आस-पड़ोस और मोहल्ले के उन लोगों की खुशियों का भी ध्यान रखें जिनकी आजीविका हमारे सहयोग और संवेदनशीलता से जुड़ी है।
उन्होंने कहा, “स्थानीय उत्पादों को अपनाना केवल आत्मनिर्भर भारत की दिशा में योगदान नहीं, बल्कि यह सच्चे अर्थों में राष्ट्रसेवा है।”
अंत में श्रीमती पारधी ने सभी नागरिकों को आयुष्य, स्वास्थ्य एवं ऐश्वर्य के पर्व धनतेरस और दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि माता लक्ष्मी जी एवं भगवान धन्वंतरी जी सभी को सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।
इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं नागरिक भी उपस्थित रहे जिन्होंने सांसद के साथ “स्वदेशी अपनाओ” का संकल्प लिया और स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी कर अभियान को आगे बढ़ाया।
बालाघाट जिला ब्युरो प्रहलाद गजभिये
अभयवाणी न्यूज