बालाघाट
📚🌟 सांदीपनि विद्यालय बालाघाट में एफएलएन मेले का हुआ भव्य आयोजन 🌟📚मिशन अंकुर के तहत बच्चों की बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को परखा गया
बालाघाट। मध्यप्रदेश सरकार के मिशन अंकुर के अंतर्गत बच्चों में फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी (एफएलएन) यानी बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिले के सांदीपनि विद्यालय में 30 अक्टूबर को एफएलएन मेले का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉ. युवराज राहंगडाले एवं उप प्राचार्य साजिद मोहिस द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक श्री जी.पी. बर्मन एवं एपीसी (एकेडमिक) श्री विवेक गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने मेले में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया और बच्चों से पढ़ने-लिखने व संख्यात्मक ज्ञान के विषय में संवाद किया।
🎯 मेले में बच्चों के लिए विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनके माध्यम से उनकी भाषाई दक्षता, गणितीय समझ, बौद्धिक विकास एवं शारीरिक संतुलन का मूल्यांकन किया गया। प्रत्येक छात्र का रिपोर्ट कार्ड पंजीकरण किया गया, जिसमें उनकी व्यक्तिगत सीखने की प्रगति और अभिरुचियों का विवरण दर्ज किया गया।
👨👩👧👦 अभिभावकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति को देखा और शिक्षकों से संवाद किया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और सीखने की प्रक्रिया अधिक प्रभावी बनती है।
कार्यक्रम के दौरान प्रधान पाठक श्रीमती मशराम, प्रभारी प्रधान पाठक श्री एम.एल. बनोटे, तथा विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर बच्चों को प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
💡 मिशन अंकुर के तहत आयोजित यह मेला इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य बच्चों को प्रारंभिक स्तर पर ही पढ़ने, लिखने और गिनने की मूलभूत क्षमताओं में दक्ष बनाना है, ताकि वे आगे की शिक्षा में मजबूत आधार के साथ आगे बढ़ सकें।
✨ कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया तथा शिक्षा के इस अभिनव प्रयास को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।


