| File copy |
अब मोबाइल पर दिखेगा कॉल करने वाले का नाम, ठगी से मिलेगी राहत
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर 2025।
अब मोबाइल पर कॉल आने पर नंबर के साथ कॉल करने वाले का नाम भी दिखाई देने की तैयारी शुरू हो गई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने इस सेवा पर सरकार को अपना जवाब भेज दिया है।
दरअसल, सरकार ने ट्राई से ‘कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (सीएनएपी)’ नाम की इस सेवा पर दोबारा विचार करने को कहा था। ट्राई ने विभाग के सुझावों का अध्ययन कर अपनी अंतिम प्रतिक्रिया तैयार की और उसे अपनी वेबसाइट www.trai.gov.in पर जारी किया है।
सीएनएपी सेवा शुरू होने के बाद जब कोई कॉल आएगी, तो मोबाइल स्क्रीन पर उस व्यक्ति का नाम भी दिखेगा। इससे अज्ञात या फर्जी कॉल की पहचान करना आसान होगा और धोखाधड़ी के मामलों में कमी आएगी।
ट्राई ने बताया कि इस विषय पर अधिक जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए उसके अधिकारी श्री अखिलेश कुमार त्रिवेदी से +91-11-20907758 पर संपर्क किया जा सकता है।
👉 सरल शब्दों में:
जैसे मोबाइल में Truecaller ऐप कॉल करने वाले का नाम बताता है, वैसे ही अब यह सुविधा सरकारी स्तर पर शुरू की जाएगी, ताकि लोगों को सुरक्षित कॉलिंग का अनुभव मिल सके।

