Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर मीना ने टीएल बैठक मे विभागो की कार्य प्रगती की ली समीक्षा कृषि शिक्षा खाद्य और सिचाई विभागो को दिये दिशा निर्देश ।



बालाघाट / किसान पंजीयन, खाद्य सुरक्षा, ई-अटेंडेंस, धान खरीदी और सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों पर दिए निर्देश
कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने 22 अक्टूबर को टीएल बैठक में विभिन्न विभागों के समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक सराफ, अपर कलेक्टर श्री जी.एस. धुर्वे, सहायक कलेक्टर श्री आकाश अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री राहुल नायक, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप कौरव, एसडीएम श्री गोपाल सोनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कोदो-कुटकी लगाने वाला कोई भी किसान पंजीयन से न रहे वंचित

कलेक्टर श्री मीना ने उपसंचालक कृषि को निर्देश दिए कि भावांतर योजना के लिए सोयाबीन फसल लगाने वाले सभी किसानों का समय सीमा में पंजीयन सुनिश्चित करें। इसी प्रकार समर्थन मूल्य पर कोदो-कुटकी उपार्जन हेतु इन फसलों को लगाने वाले किसानों का भी पंजीयन समय पर किया जाए।
उन्होंने कहा कि शासन की नीति के अनुसार जिले में मिलेट फसलों का रकबा बढ़ाया जाना है, इसलिए किसानों को समर्थन मूल्य की जानकारी देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए ताकि कोई भी किसान पंजीयन से वंचित न रहे।
उपसंचालक कृषि श्री फूलसिंह मालवीय ने बताया कि जिले में अब तक 34 किसानों का भावांतर योजना में पंजीयन हो चुका है। 2214 किसानों द्वारा 2150 हेक्टेयर क्षेत्र में कोदो-कुटकी की फसल लगाई गई है। समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए 5 केंद्रों पर पंजीयन 24 अक्टूबर तक किया जा रहा है। जिले में रबी फसलों के लिए उर्वरक का पर्याप्त भंडारण किया गया है — 4500 मीट्रिक टन यूरिया, 2800 मीट्रिक टन डीएपी, 1450 मीट्रिक टन एनपीके और 2450 मीट्रिक टन सिंगल सुपर फॉस्फेट उपलब्ध है।

धान खरीदी की तैयारी और अवैध परिवहन पर सख्ती

कलेक्टर श्री मीना ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के राइस मिलर्स और धान व्यापारियों के स्टॉक का सत्यापन शीघ्र करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
धान के अवैध परिवहन पर निगरानी के लिए चेकपोस्टों पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीदी के दौरान किसी व्यापारी या बिचौलिए का धान विक्रय के लिए नहीं आना चाहिए।

त्यौहारों के बाद भी खाद्य प्रतिष्ठानों की होगी नियमित जांच ।

कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जांच केवल त्योहारों तक सीमित न रखें, बल्कि नियमित रूप से करें। जांच में गुणवत्ता, स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पालन को प्राथमिकता दी जाए।

मिलावटयुक्त या अस्वच्छ खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों के लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश भी दिए गए।

उन्होंने ईट-राइट कैंपेन के तहत जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जनजाति कार्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के छात्रावासों को शामिल करने के निर्देश दिए, ताकि मरीजों और विद्यार्थियों को दिया जाने वाला भोजन पूर्णतः सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण हो।

बालाघाट नगर की चौपाटी को भी ईट-राइट अभियान में शामिल किया जाएगा।

ई-अटेंडेंस नहीं लगाने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

कलेक्टर श्री मीना ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि शिक्षकों की ई-अटेंडेंस रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करें और अनुपस्थित या अटेंडेंस नहीं लगाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करें।

इसके साथ ही जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक को 25 अक्टूबर को सांदीपनी विद्यालय में आयोजित रोजगार मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें।

सिंचाई, हेल्पलाइन, नल-जल, सोलर पंप पर भी दिए निर्देश

जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए गए कि नहरों की सफाई कर रबी सीजन के लिए सिंचाई की तैयारी करें।
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों पर कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। जिन विभागों की ग्रेडिंग में गिरावट आई है, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे।

बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि—

वारासिवनी और बैहर एसडीएम विद्युत उपकेंद्र निर्माण हेतु भूमि आवंटन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करें।

उद्यानिकी विभाग क्लस्टर डेवलपमेंट प्लान तैयार करे।

अग्रणी बैंक प्रबंधक पीएम स्वनिधि योजना में ऋण वितरण तेजी से कराएं।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पूर्ण नल-जल योजनाओं में घरों में कनेक्शन शीघ्रता से दे।

अक्षय ऊर्जा विभाग सोलर पंप योजना का प्रचार-प्रसार बढ़ाए ताकि अधिक किसानों को लाभ मिले।

बालाघाट जिला ब्युरो प्रहलाद गजभिये
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News