Type Here to Get Search Results !

बिठली भानेगांव मे हुआ गोवर्धन पूजन - चिचगांव और कटेधरा मे 22 अक्टुम्बर को होगा आयोजन

बालाघाट
22 अक्टूबर को चिचगांव और कटेदरा की गौशालाओं में होगा आयोजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार दीपावली पर्व के अवसर पर पूरे जिले की गौशालाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आमजन की सहभागिता के साथ गोवर्धन पूजन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस आयोजन का उद्देश्य प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करना और इसमें गौवंश की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करना है।
इसी श्रृंखला में 21 अक्टूबर को वारासिवनी विकासखंड के ग्राम बिठली स्थित बालाजी गौशाला में गोवर्धन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री विवेक (विक्की) पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने भी विशेष रूप से सहभागिता की।कार्यक्रम में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. आर.एस. नगपुरे, विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेंद्र कुमार घोड़ेस्वार, तथा जिला नोडल अधिकारी गौशाला डॉ. अमित कावड़े की उपस्थिति में अतिथियों द्वारा परंपरागत विधि से गोवर्धन पूजा सम्पन्न की गई। इस दौरान गौमाता की आरती, पूजन सामग्री अर्पण एवं ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक गीतों के साथ पूजा संपन्न हुई।
कार्यक्रम में ग्राम बिठली के सरपंच, उप सरपंच, सचिव महेंद्र सिंह परिहार, धरमचंद पारधी सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे। गौशाला परिसर में श्रद्धालुओं ने गोवर्धन पर्व की परंपरा के अनुरूप गोवर्धन पर्वत का प्रतीक रूप बनाकर पूजा अर्चना की और गौसेवा का संकल्प लिया।
इसी प्रकार, लांजी विकासखंड के ग्राम भानेगांव स्थित मुण्डीदेव गौशाला में भी 21 अक्टूबर को गोवर्धन पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में विधायक श्री राजकुमार कर्राहे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि गौवंश न केवल कृषि का आधार है, बल्कि भारतीय संस्कृति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की आत्मा भी है। उन्होंने ग्रामीणों से गौशालाओं के संरक्षण और गौसेवा में सक्रिय सहयोग का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले के अन्य विकासखंडों में भी इस श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए 22 अक्टूबर को कटंगी विकासखंड के ग्राम कटेदरा स्थित कामधेनु गौशाला में दोपहर 2:00 बजे से गोवर्धन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें विधायक श्री गौरव पारधी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
इसी प्रकार 22 अक्टूबर को बालाघाट विकासखंड के ग्राम चिचगांव स्थित नर्मदा गौशाला में भी गोवर्धन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सांसद श्रीमती भारती पारधी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
गोवर्धन पूजा कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा न केवल गौसंरक्षण और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का संदेश दिया जा रहा है, बल्कि ग्रामीण समाज को अपनी सांस्कृतिक परंपराओं से भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। 

बालाघाट जिला ब्युरो प्रहलाद गजभिये

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News