Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रचार प्रसार ग्रामीण स्तर पर तेज ग्रामीण हुए अवगत ।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत ग्राम
पंचायतों में लगाए गए शिविर
आम नागरिक हुए सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एवं वी-मित्र ऐप के फायदे से अवगत

बालाघाट, 17 अक्टूबर। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं हितग्राहियों को योजना की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से आज जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया।

बालाघाट वृत्त अंतर्गत वितरण केंद्र सरेखा-1 (पंचायत भवन चिखला), वितरण केंद्र वारासिवनी (ग्राम पंचायत सिकंदरा) एवं वितरण केंद्र बोनकट्टा (पंचायत भवन मिरगपुर) में आयोजित इन शिविरों में बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ता, जनप्रतिनिधि, कनिष्ठ अभियंता, सोलर वेंडर एवं ग्राम सरपंच उपस्थित रहे।
शिविर में उपस्थित नागरिकों को V-Mitra ऐप एवं शासन द्वारा संचालित पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभ, उद्देश्य एवं पर्यावरण हित से जुड़ी जानकारियाँ विस्तार से दी गईं।

अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यह योजना नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के साथ-साथ घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती एवं स्वच्छ बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है।
पूर्व से सोलर कनेक्शन धारी हितग्राहियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए योजना के आर्थिक एवं पर्यावरणीय लाभों के बारे में बताया।

शिविर में उपभोक्ताओं को नेट मीटर प्रणाली, सोलर प्लांट की लागत राशि, प्रति किलोवाट सब्सिडी एवं बैंक से सिविल स्कोर के आधार पर मिलने वाले कम ब्याज दर के ऋण की जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त, कृषि पंपों के लिए लागू कुसुम-बी योजना के अंतर्गत किसानों को दी जा रही 90 प्रतिशत सब्सिडी की जानकारी भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान 22 उपभोक्ताओं ने सोलर पैनल लगाने की सहमति व्यक्त की।
साथ ही, V-Mitra ऐप की विशेषताओं से भी आमजन को अवगत कराया गया, जिसके माध्यम से विद्युत चोरी एवं अन्य अनियमितताओं की सूचना ऑनलाइन दी जा सकती है। सूचना सत्य पाए जाने पर, सूचना देने वाले को ऑनलाइन पुरस्कार प्रदान किए जाने की व्यवस्था की गई है।
इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों में सौर ऊर्जा अपनाने की जागरूकता बढ़ी है तथा नागरिकों ने योजना का लाभ लेने के प्रति उत्साह व्यक्त किया।
बालाघाट जिला ब्युरो प्रहलाद गजभिये
अभयवाणी न्यूज
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News