Type Here to Get Search Results !

रोहित शर्मा ने 100 कैच का रिकॉर्ड बनाया और शतकीय पारी से दिलाई भारत को सिडनी में जीत

रोहित शर्मा ने 100 कैच का रिकॉर्ड बनाया और शतकीय पारी से दिलाई भारत को सिडनी में जीत
file copy

सिडनी । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में शतकीय पारी खेलते हुए एकदिवसीय क्रिकेट में 100 कैच लेने का रिकॉर्ड भी बनाया। रोहित ने तीसरे एकदिवसीय में दो कैच पकड़कर अपने 100 कैच पूरे किए। उन्होंने नाथन एलिस का कैच लेकर अपने करियर का 100वां कैच हासिल किया। इस उपलब्धि के साथ वह एकदिवसीय क्रिकेट में 100 कैच लेने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी बन गए। रोहित ने यह उपलब्धि अपने 276वें मैच में हासिल की।


रोहित से पहले विराट कोहली ने 305 मैच में 164 कैच, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 334 मैच में 156 कैच, सचिन तेंदुलकर ने 456 मैच में 140 कैच, राहुल द्रविड़ ने 344 मैच में 124 कैच, सुरेश रैना ने 226 मैच में 102 कैच और सौरव गांगुली ने 311 मैच में 100 कैच लिए थे।


तीसरे एकदिवसीय में रोहित ने 121 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और 13 चौके शामिल थे। इस पारी के साथ ही रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारूपों को मिलाकर 50 शतक पूरे किए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह भारत के तीसरे और अब तक के दसवें बल्लेबाज हैं।


रोहित की शतकीय पारी की मदद से भारतीय टीम ने 237 रनों के लक्ष्य को 38.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर पूरा किया और अपनी टीम को जीत दिलाई।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.