file copy
वॉशिंगटन /अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रस्तावित मुलाकात को समय की बर्बादी बताया है। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि जब तक रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता सुनिश्चित नहीं होता, तब तक वह पुतिन से मुलाकात नहीं करेंगे। यह बयान उस समय आया है जब बुडापेस्ट में दोनों नेताओं की बैठक की तैयारी चल रही थी, जिसे अब संभवतः रद्द कर दिया जाएगा।
यह बैठक रूस-यूक्रेन के पांच साल से जारी युद्ध को खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। एशिया दौरे पर रवाना होने से पहले अपने विमान में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, मुझे यह सुनिश्चित करना होगा कि हम किसी समझौते की दिशा में बढ़ रहे हैं। मैं सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए समय बर्बाद नहीं करूंगा।”
ट्रंप ने बताया कि पुतिन के साथ उनके रिश्ते हमेशा अच्छे रहे हैं, लेकिन मौजूदा स्थिति “निराशाजनक” है। दोनों नेताओं की आखिरी मुलाकात 15 अगस्त को अलास्का में हुई थी, जिसे यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में “उपयोगी” बताया गया था।
गौरतलब है कि ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले दावा किया था कि वे रूस-यूक्रेन युद्ध को एक दिन में खत्म कर देंगे। शपथ के बाद उन्होंने इस दिशा में कई कदम उठाए — पुतिन से बातचीत की, यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई रोक दी, और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से सार्वजनिक बहस भी की।
हालांकि, इन प्रयासों के बावजूद पुतिन अपनी मांगों पर अड़े रहे। ट्रंप ने हाल ही में स्वीकार किया कि यह युद्ध सुलझाना उनके लिए भी “सबसे बड़ी चुनौती है।
ट्रंप का यह नया रुख अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में एक नया मोड़ ला सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि पुतिन से दूरी बनाकर ट्रंप ने संकेत दिया है कि वे केवल ठोस परिणाम मिलने की स्थिति में ही आगे बढ़ेंगे। फिलहाल, विश्व समुदाय की निगाहें ट्रंप की अगली रणनीति पर टिकी हुई हैं, जबकि रूस-यूक्रेन युद्ध का अंत अभी भी दूर नजर आ रहा है।

