| file copy |
नई दिल्ली । इस त्योहारी सीजन में भारतीय कार बाजार ने नए कीर्तिमान स्थापित किए। नवरात्रि से दिवाली तक ऑटोमोबाइल कंपनियों ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की। मारुति सुजुकी ने इस दौरान 3.25 लाख वाहनों की बिक्री की और लगभग 4.50 लाख बुकिंग मिली।
बिक्री में वृद्धि के पीछे दो मुख्य कारण रहे। पहला, कारों पर टैक्स दरों में कमी, जिसने कीमतें कम करके ग्राहकों को आकर्षित किया। दूसरा, कंपनियों और बैंकों द्वारा आसान और आकर्षक फाइनेंस विकल्प पेश करना। नतीजतन, पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री में 15 से 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई।
टाटा मोटर्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी ने 1 लाख से अधिक गाड़ियों की डिलीवरी दी। नेक्सन ने 38,000 यूनिट से अधिक की बिक्री कर 73 प्रतिशत की वृद्धि दिखाई, जबकि पंच ने 32,000 यूनिट के साथ 29 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की। टाटा के इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी 10,000 से अधिक रही, जो इलेक्ट्रिक कारों की लोकप्रियता को दर्शाता है।
धनतेरस के दिन 51,000 से अधिक गाड़ियों ने नए मालिकों तक पहुंच बनाई, जो एक दिन की बिक्री का नया रिकॉर्ड है। हुंडई ने भी लगभग 75,000 गाड़ियों की बिक्री की।

