राजकुमार रघुवंशी बने करणी सेना रायसेन के जिला मीडिया प्रभारी

kk.reporter 📞 7354962029
By -
0


Silwani Raisen MP: 
सिलवानी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां राजपूत करणी सेना के प्रदेश प्रमुख अनुराग प्रताप सिंह राघव की सहमति और जिलाध्यक्ष ठाकुर अंकुश सिंह रघुवंशी के निर्देश पर मुआर ग्राम निवासी पत्रकार राजकुमार रघुवंशी को राजपूत करणी सेना रायसेन का जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति के बाद क्षेत्र में उनके समर्थकों, मित्रों, शुभचिंतकों और संगठन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राजकुमार रघुवंशी की संगठन में यह अहम जिम्मेदारी मानी जा रही है और इससे क्षेत्र में संगठन की गतिविधियों को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

إرسال تعليق

0تعليقات

إرسال تعليق (0)