"उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन में नशा मुक्ति के लिए चला जागरूकता अभियान, 300 छात्र-छात्राओं ने देखा शॉर्ट फिल्म"

उपेंद्र कुमार गौतम
By -
0

 





रायसेन

“नशे से दूरी है जरूरी” जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रतिभा शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली नरेंद्र गोयल, यातायात प्रभारी लता मालवीय एवं विद्यालय की प्राचार्य महोदय सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट विद्यालय के लगभग 300 छात्र-छात्राओं को नशे की बुराइयों पर आधारित शॉर्ट फिल्म वीडियो दिखाया गया। फिल्म के माध्यम से युवाओं को समझाया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नष्ट करता है, बल्कि परिवार, समाज और राष्ट्र की प्रगति में भी बाधा बनता है।

अधिकारियों ने छात्रों से संवाद करते हुए नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जागृत करती हैं। उन्होंने यह भी अपील की कि छात्र स्वयं तो नशे से दूर रहें ही, साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें।

यह कार्यक्रम रायसेन जिले में चल रहे 15 से 30 जुलाई तक के नशा मुक्ति अभियान की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसमें स्कूल, कॉलेज, गांव, वार्ड एवं विभिन्न सामाजिक स्थलों पर निरंतर गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।

Tags:

إرسال تعليق

0تعليقات

إرسال تعليق (0)