रायसेन में पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: 250 जवानों की कार्रवाई, 98 वारंटी आरोपी पकड़े

उपेंद्र कुमार गौतम
By -
0





 रायसेन। शनिवार रात को रायसेन जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। यह अभियान रात 10 बजे से शुरू हुआ, जिसमें एसपी पंकज कुमार पांडे और एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के नेतृत्व में 250 पुलिसकर्मी शामिल हुए। इस कांबिंग गश्त के दौरान पुलिस ने 56 गिरफ्तारी वारंट और 42 अस्थायी वारंटी आरोपियों को पकड़ा, कुल 98 वारंटी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए।

एसपी पांडे ने देवनगर थाने में पुलिसकर्मियों को अभियान की जानकारी दी, वहीं एएसपी खरपुसे ने कोतवाली रायसेन और सांची का दौरा किया। एसडीओपी प्रतीभा शर्मा ने कोतवाली में थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

अभियान के तहत रात 12 बजे से 1 बजे तक वाहनों की विशेष जांच की गई। कार और बाइक सवारों की तलाशी ली गई, जिसमें अवैध सामग्री और संदिग्ध व्यक्तियों की भी गहन जांच की गई।

एसपी पांडे ने बताया कि यह अभियान अपराधियों में भय और आम जनता में सुरक्षा का भाव पैदा करने के उद्देश्य से चलाया गया था। पुलिस जिले में लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सख्त कार्रवाई कर रही है।

250 पुलिसकर्मी अभियान में शामिल,98 वारंटी आरोपी गिरफ्तार

रातभर चला कांबिंग गश्त

वाहनों और संदिग्धों की तलाशी सुरक्षा के प्रति आमजन में विश्वास निर्माण का प्रयास



यह कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रही है।

Tags:

إرسال تعليق

0تعليقات

إرسال تعليق (0)