नगर पालिका द्वारा खुले में मांस मटन बेचने वालों दुकानदारों पर की गई चालानी कार्यवाही

सिवनी।। नगर पालिका परिषद सिवनी स्वास्थ विभाग अमला एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल के द्वारा नगर केे बस स्टैंड, छोटी मस्जिद चौक, लायब्रेरी के सामने सड़क में दुकान लगाने वालें हाथठेला फुटकर विक्रेता की दुकानों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ दुकानवालों के द्वारा खुले में मांस मटन बेचने का कार्य किया जा रहा है जबकि शासन द्वारा खुले में मांस मटन बेचना पूर्णतः प्रतिबंधित है। जिस नपा एवं पुलिस विभाग के द्वारा कार्यवाही करते हुए खुले में मांस मटन बेच रहे कुल 8 दुकानवालों के ऊपर 1500 रूपये की चलानी कार्यवाही की गई। एवं उन्हे दोबारा खुले में मांस मटन न बेचने की समझाईश दी गई चालानी कार्यवाही के दौरान नगर पालिका परिषद सिवनी से प्रभारी राजस्व निरीक्षक निर्मल अवधिया, स्वच्छता पर्यवेक्षक सुशांत पाण्डेय एवं वार्ड प्रभारी तुलसी करोसिया, गजेन्द्र चिंटोले, सतीश करोसिया, गणेश करोसिया, सुशील चुटेले, एवं पुलिस विभाग का अमला शामिल रहा।

Previous Post Next Post