मैंगनीज के लिए प्रसिद्ध तिरोड़ी को मिली केंद्रीय विद्यालय की सौगात केंद्रीय विद्यालय तिरोड़ी की कक्षा 01 से 05 में प्रवेश के लिए 30 जून से प्रारंभ होगी प्रक्रिया

EDITIOR -
By -

 मैंगनीज के लिए प्रसिद्ध तिरोड़ी को मिली केंद्रीय विद्यालय की सौगात

केंद्रीय विद्यालय तिरोड़ी की कक्षा 01 से 05 में प्रवेश के लिए 30 जून से प्रारंभ होगी प्रक्रिया

   


       

केंद्र सरकार द्वारा बालाघाट जिले के तिरोड़ी को केंद्रीय विद्यालय की सौगात दी गई है। बालाघाट जिले के तहसील मुख्यालय तिरोड़ी में सत्र 2025-26 से केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ किया जा रहा है। तिरोड़ी के केंद्रीय विद्यालय में 01 से 05 तक की कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया 30 जून 2025 से प्रारंभ की जा रही है।

     

केंद्रीय विद्यालय तिरोड़ी के प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय की शैक्षणिक सत्र 2025-26 की कक्षा 01 से 05 तक प्रवेश के लिए ऑफलाइन पंजीयन 30 जून 2025 से प्रारंभ किया जा रहा है।  प्रवेश के लिए पंजीयन 07 जुलाई को दोपहर 02 बजे तक किया जा सकता है । विद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीयन करने वाले आवेदक छात्र-छात्राओं की अस्थाई चयन सूची और प्रतीक्षा सूची 14 जुलाई को प्रातः 10 बजे विद्यालय में प्रदर्शित कर दी जाएगी और इसके साथ ही प्रवेश (एडमिशन) की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी । 17 जुलाई को प्रातः 11 बजे विद्यालय में शासन के नियमों के अनुसार प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी जाएगी। विद्यालय की सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2025 निर्धारित है।

    

तिरोड़ी में केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ होने से इस क्षेत्र में शिक्षा की सुविधाओं का विस्तार होगा और तिरोड़ी व पठार क्षेत्र के छात्र छात्राओं को शिक्षा के लिए  उत्तम गुणवत्ता की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। मैंगनीज के लिए प्रसिद्ध तिरोड़ी में केंद्रीय विद्यालय का खुलना निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा उपहार है। तिरोड़ी में केंद्रीय विद्यालय के प्रारंभ होने से इस क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा।

Tags: