रायसेन जिले में अब तक 126.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज,बीते 24 घंटे में हुई 5.6 मिलीमीटर औसत वर्षा!

kk.reporter 📞 7354962029
By -
0


रायसेन, 25 जून 2025: जिले में 01 जून 2025 से 25 जून 2025 तक 126.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है जो कि गत वर्ष इसी अवधि में हुई औसत वर्षा से 61.3 मिलीमीटर अधिक है। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1197.1 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून 2025 से 25 जून 2025 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र रायसेन में 115.8 मिलीमीटर, गैरतगंज में 117.3, बेगमगंज में 196.2, सिलवानी में 152.8, गौहरगंज में 49, बरेली में 72.8, उदयपुरा में 127, बाड़ी में 140, सुल्तानपुर में 170.3 तथा वर्षामापी केन्द्र देवरी में 123.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

News

बीते 24 घंटे में 5.6 मिलीमीटर औसत वर्षा

जिले में बीते 24 घंटे में 25 जून 2025 को प्रातः 08 बजे तक 5.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र रायसेन में 1.6 मिलीमीटर, गैरतगंज में 3.4, बेगमगंज में 20.2, सिलवानी में 4.6, गौहरगंज में 20, बरेली में 0, उदयपुरा में 04, बाड़ी में 0, सुल्तानपुर में 0 तथा वर्षामापी केन्द्र देवरी में 02 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।



Tags:

إرسال تعليق

0تعليقات

إرسال تعليق (0)