शहीद दिवस पर नगर पालिका परिषद सिवनी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

web designer
By -
0

सिवनी, 28 जनवरी 2025 – शासन के निर्देशानुसार, नगर पालिका परिषद सिवनी में 30 जनवरी 2025 को शहीद दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।


नगर पालिका परिषद कार्यालय भवन में सुबह 11:00 बजे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण, नगर पालिका परिषद सिवनी के अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक एकत्रित होकर 2 मिनट का मौन धारण करेंगे। इस अवसर पर सभी उपस्थितजन राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को नमन करेंगे।


मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि यह आयोजन शासन के निर्देशानुसार किया जा रहा है, जिसमें नगर के सभी नागरिकों से सहभागिता की अपील की गई है।


Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)