सिवनी। दिनांक 03 जनवरी 2025 को नगर पालिका सिवनी द्वारा भैरोगंज क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका के अतिक्रमण अमले द्वारा पृथ्वीराज चौहान वार्ड, भैरोगंज में संपन्न हुई।
नगर पालिका प्रशासन के अनुसार, उक्त क्षेत्र में कुछ दुकानदारों द्वारा सड़कों एवं नालियों के ऊपर शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था, जिससे आवागमन और जल निकासी में बाधा उत्पन्न हो रही थी। शिकायतों के बाद अमले ने मौके पर पहुंचकर दोपहर के समय जेसीबी वाहन की सहायता से अतिक्रमण हटाया।
0 تعليقات