1 करोड़ की MD ड्रग्स पकड़ी गई, इंदौर क्राइम ब्रांच ने 3 तस्करों को दबोचा

क्राइम ब्रांच इंदौर की बड़ी कार्रवाई: 1 करोड़ रुपये की MD ड्रग्स के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

इंदौर, 15 जनवरी 2026।
मध्यप्रदेश पुलिस अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने 01 करोड़ रुपये कीमत की MD ड्रग्स के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान एक मोटरसाइकिल एवं तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।


15 जनवरी 2026 को क्राइम ब्रांच टीम द्वारा इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश एवं मुखबिर सूचना संकलन किया जा रहा था। इसी दौरान सिद्धेश्वर जलधार नाथ महादेव मंदिर के पास, एमआर-4 रोड पर सड़क किनारे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास करने लगे।

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और तीनों आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया।

513.48 ग्राम MD ड्रग्स बरामद

आरोपियों की विधिवत तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 513.48 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही एक दोपहिया वाहन एवं तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।

नशे के आदी लोगों को ऊँचे दामों पर बेचते थे ड्रग्स

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अवैध लाभ कमाने की नीयत से सस्ते दामों पर मादक पदार्थ खरीदकर इंदौर शहर में नशे के आदी लोगों को ऊँचे दामों पर बेचते थे।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में NDPS एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। साथ ही आरोपियों के मोबाइल डेटा, कॉल डिटेल, वित्तीय लेनदेन एवं संपर्क सूत्रों का विश्लेषण किया जा रहा है, ताकि इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा किया जा सके।

पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश में बढ़ते नशे के खतरे को रोकने, युवाओं को नशीले पदार्थों से बचाने एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

You May Also Like

Loading...
और नया पुराने