आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 5.12 लाख रुपये की अवैध मदिरा व वाहन जब्त, आरोपी गिरफ्तार
इंदौर, 15 जनवरी 2026।
कलेक्टर शिवम वर्मा के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा के परिवहन, भंडारण एवं क्रय-विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी एवं डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में वृत्त काछी मोहल्ला क्षेत्र में उप निरीक्षक भगवानदास अहिरवार तथा आबकारी अमले द्वारा शहरी क्षेत्र में गश्त के दौरान अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
संदेह के आधार पर वाहन रोका, विदेशी मदिरा बरामद
गश्त के दौरान संदेह के आधार पर एक सफेद रंग के चार पहिया वाहन (क्रमांक MP09 CF 8801) को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन से 18 बोतल ओल्ड मॉन्क रम (विदेशी मदिरा) अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाई गई, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया।
आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार
वाहन चालक देवेन्द्र पिता ओमकार खंडेलवाल, निवासी 223 खातीवाला टैंक, इंदौर को मौके पर रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जब्त की गई मदिरा एवं वाहन की कुल बाजार कीमत 5 लाख 12 हजार 600 रुपये आंकी गई है।
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इस कार्रवाई में आरक्षक सीमा भूरिया एवं योगेश कुमार मोहविया का सराहनीय योगदान रहा।
You May Also Like
Loading...